15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार
दिल्ली स्थित लाल किले में घुसने का प्रयास कर रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन्होने यह प्रयास सोमवार (4 अगस्त 2025) को किया। ये सभी 20 से 25 साल के हैं और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के ज़रिए दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे।
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जब शक हुआ तो इन सभी को हिरासत में लिया गया जिसके बाद पूछताछ में इसका खुलासा हुआ।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध प्रवासी हैं।
Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन
Satyapal Malik passes away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया, उनके निजी सचिव केएस राणा ने इसकी पुष्टि की।
वे 79 साल के थे। उन्होंने दोपहर 1:57 बजे दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Former J&K Governor Satyapal Malik passes away at Delhi’s Ram Manohar Lohia Hospital after a prolonged illness, confirms his PS, KS Rana. pic.twitter.com/4fwS7Z5Qv6
— ANI (@ANI) August 5, 2025
झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार: विधानसभा से पैतृक गांव के लिए निकला पार्थिव शरीर
झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का आज यानी मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में अंतिम संस्कार होगा। उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे।
मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर गुरुजी के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी।
शिबू सोरेन के करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विधानसभा परिसर में दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल, कई मंत्री, सासंद और विधायक ने किया नमन #ShibuSoren @jhar_governor @HemantSorenJMM @Annapurna4BJP @jualoram @SethSanjayMP @JharkhandCMO @Rabindranathji pic.twitter.com/t0NfDc7eHh
— DD News Jharkhand | डीडी न्यूज झारखंड (@ddnewsranchi) August 5, 2025
इसके साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, आप सांसद संजय सिंह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए है।
पार्थिव शरीर उनके आवास से विधानसभा के लिए निकला है।
अंतिम संस्कार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।
पूर्णिया सांसद ने पूर्व CM को आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए X पर लिखा- शिबू सोरेन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम संस्थापक शिबू सोरेन के निधन की सूचना दी. स्पीकर ने निधन पर गहरा शोक और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. लोकसभा में मौन रखकर भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.#ShibuSoren… pic.twitter.com/rK5DoLInds
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) August 5, 2025
17000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी से ED की पूछताछ शुरू
Anil Ambani: 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामल में अनिल अंबानी से ED की पूछताछ शुरू हो गई है।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन ईडी के सवालों का सामना कर रहें हैं।
ईडी की प्रारंभिक जांच में येस बैंक से लगभग 3,000 करोड़ रुपये के अवैध लोन ट्रांसफर (2017 से 2019 की अवधि) का पता चला है।
बाद में अधिकारियों को रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड से जुड़े 14,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन फ्रॉड के बारे में जानकारी सामने आई थी।
संघीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को उन्हें समन जारी करके आज अपने नई दिल्ली दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा था।
वह मंगलवार सुबह मुंबई से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे और पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश हुए।
ऑपरेशन सिंंदूर के बाद NDA संसदीय दल की पहली बैठक, सांसदों ने PM मोदी को माला पहनाकर किया सम्मानित
NDA Parliamentary Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद आज एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है।
दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे से NDA सांसदों की बैठक शुरू हो गई है।
बैठक से पहले NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को हार पहनाया। इस दौरान हर-हर महादेव के नारे लगे।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi was welcomed and felicitated with a thunderous applause amid chants of ‘Har Har Mahadev’, after the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev, at the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/DO4SjNPOAh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रस्ताव पास किया गया है।
पहलगाम टेरर अटैक में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान को बेनक़ाब करने के लिए भेजे गये डेलीगेशन पर प्रस्ताव भी आया।
UP के 17 जिलों में बाढ़, मकान ढहे: 7 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
UP-बिहार में मानसून की बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं।
बिहार के मुंगेर, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में सैकड़ों गांव डूब गए हैं।
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है।
जौनपुर, चंदौली, सुल्तानपुर, कानपुर, पीलीभीत और सोनभद्र में 5 अगस्त, वाराणसी, हमीरपुर और लखीमपुर में 6 अगस्त तक, जबकि प्रयागराज और मिर्जापुर में 7 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से 310 सड़कें बंद हैं। शिमला में सोमवार को बारिश के बाद 3 घरों पर लैंडस्लाइड हो गया। लोगों ने एक दिन पहले ही घर छोड़ा था।
कल रात में तेज बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी बंद है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इनके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
MP वेदर: आज ग्वालियर-मुरैना में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलेगा।
ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है।
मंगलवार को ग्वालियर, मुरैना और भिंड में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, भोपाल में सुबह से धूप खिली है।
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51% और पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 43% बारिश अधिक हुई है।