आतंकी अलर्ट के बाद बदली राहुल की यात्रा: 10 जगह स्वागत मंच बने, कहीं नहीं रुके
बिहार मे आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव किया गया है।
सीतामढ़ी में वे जिस कैंप में रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके।
मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया। राहुल गांधी अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से मोतिहारी के ढाका पहुंचे।
राहुल गांधी को यहां 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वो 11 बजे ही पहुंच गए।
जम्मू-कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश, LoC पर फायरिंग, 2 आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
बताया गया कि LoC पर पाकिस्तान की तरफ से पहले गोलीबारी की गई, जिसके बाद सेना के जवान सतर्क हो गए।
इसके बाद पाकिस्तानियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
Vaishno Devi Landslide: आपदा ने अब तक 34 लोगों की ली जान
हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश की तबाही से लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है।
बादल फटने व लैंडस्लाइड के कारण अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
माता वैष्णों देवी में लैंडस्लाइड की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई है।
श्रद्धालु बिना दर्शन कर लौटने लगे हैं। इस बीच भारी बारिश के कारण जम्मू क्षेत्र की 58 ट्रनों को रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल रिसीव हुए हैं, जिनकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई है।
पुलिस की टीमें आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड को लेकर कॉलेजों में पहुंची।
सर्च ऑपरेशन में कॉलेजों के अंदर कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और धमकी फर्जी निकली।
पुलिस ने शक जताया है कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने VPN का इस्तेमाल किया था।
भोपाल में तेज बारिश; खरगोन-खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में गुरुवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से खरगोन, खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
भोपाल में गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद कई इलाकों में तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, भोपाल-इंदौर में रिमझिम बारिश हो सकती है।