वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए लैंडस्लाइड में अब तक 33 की मौत, हाईवे बंद-ट्रेनें रद्द
26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है।
तेज़ बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बड़ी चट्टानें, पेड़-पौधे और मलबा रिहायशी इलाकों में गिर गया है।
आर अश्विन ने IPL से संन्यास लिया: लीग में 221 मैच खेले, 187 विकेट लिए
Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके आर अश्विन ने लिखा “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।”
Special day and hence a special beginning.
They say every ending will have a new start, my time as an IPL cricketer comes to a close today, but my time as an explorer of the game around various leagues begins today🤓.
Would like to thank all the franchisees for all the…
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 27, 2025
अश्विन IPL 2025 में CSK टीम के हिस्सा थे, लेकिन वे ज्यादा मैच नहीं खेले थे।
उन्होंने IPL में इस साल आखिरी मैच 20 मई को खेला था। उनकी टीम से रिलीज किए जाने की भी चर्चाएं चल रही थी।
देश भर में गणपति उत्सव की धूम
गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर दस दिनों तक चलता है।
इस साल गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा।
इन दिनों भक्तजन घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करते हैं।
रोजाना पूजा, आरती और भजन होते हैं और अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर बड़े धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।
भारत पर ट्रम्प का 50% टैरिफ आज से लागू: ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट पर असर
भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी, 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है।.
50% टैरिफ से अमेरिका में बिकने वाले कपड़े, जेम्स-ज्वैलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इससे इनकी मांग में 70% की कमी आ सकती है।
चीन, वियतनाम और मेक्सिको जैसे कम टैरिफ वाले देश इन सामानों को सस्ते दाम पर बेचेंगे। इससे भारतीय कंपनियों की अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी कम होगी।
महू में बोले राजनाथ सिंह- देश के लिए किसी भी हद तक जाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। जब हम आगे की ओर देखते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि भारत के सामने चुनौतियां बड़ीं हैं, लेकिन हमारा संकल्प और साहस उससे भी बड़ा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात महू में आयोजित रण संवाद 2025 के दूसरे दिन बुधवार को कही।
उन्होंने कहा- हमें अपनी एकता, अपनी स्पष्ट नीयत और पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस देश को आगे ले जाना है।
इसी आत्मविश्वास के साथ हम 2047 की ओर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
रक्षा मंत्री मंगलवार रात करीब 9 बजे महू पहुंचे थे। यहां उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज में विश्राम किया।
MP में आज बूंदाबांदी, कल से भारी बारिश का दौर
मध्यप्रदेश में बुधवार को हल्की बारिश का दौर रहेगा। कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।
28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इस वजह से दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगी।
इससे पहले मंगलवार को रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।
जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे।
रतलाम में करीब सवा इंच बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया में भी हल्की बारिश हुई।