HomebreakingnewsTOP NEWS: एयर इंडिया के प्लेन में बच्चे का जन्म, क्रू मेंबर्स...

TOP NEWS: एयर इंडिया के प्लेन में बच्चे का जन्म, क्रू मेंबर्स और पायलट ने निभाई अहम भूमिका

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

एयर इंडिया के प्लेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मां और नवजात दोनों स्वस्थ

मस्कट से मुंबई आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बुधवार को एक असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई।

मस्कट से मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक महिला ने एक बच्चे को बीच हवा में ही जन्म दिया।

एयरलाइन के चालक दल ने इस दुर्लभ प्रसव को सफलतापूर्वक पूरा किया, जबकि ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने नवजात और मां दोनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया।

टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी-लैंडिंग

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।

यह फ्लाइट जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी।

टेकऑफ के महज 18 मिनट बाद ही फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई।

इसके बाद पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

फिलहाल सभी 135 पैसेंजर फ्लाइट में ही मौजूद हैं।

एअर इंडिया स्टाफ के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट की एक्सपर्ट टीम विमान की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक टेकऑफ के बाद पायलट को फ्लाइट के कार्गो के गेट का साइन ऑन (गेट खुला होने का संकेत) मिला।

जैसे ही पायलट को कार्गो गेट साइन ऑन मिला, उन्होंने एअर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क करके जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।

टेकऑफ के 18 मिनट बाद ही फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।

बेंगलुरु भगदड़ मामले में बढ़ी RCB की मुश्किल, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत 

Bengaluru Stampede Case: बेंगलुरु भगदड़ केस (RCB Stampede Case) में आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बुरी तरह फंस गई है।

आईपीएल के इतिहास में अपना पहला खिताब जीतने वाली RCB को अब आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है।

RCB के साथ ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) पर भी मुकदमा चलेगा।

सरकार का ये फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट में आया है, जिसमें RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को घटना के लिए दोषी बताया गया था।

संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने SIR लिखे पोस्टर फाड़े: डस्टबिन में डाला

संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला।

इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।

मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्सेंटिव रिवीजन (SIR) लिखे पोस्टर फाड़े।

उन्हें प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाला। साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए।

उधर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर मालदीव पहुंचे: राष्ट्रपति मुइज्जू एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर मालदीव पहुंच गए हैं। उनका स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे।

दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले भी लगाया।

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य भी किया।

मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और भारतीय मूल के बच्चों की डांस परफॉर्मेंस भी देखी।

मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा है। वे यहां मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर आए हैं।

इससे पहले मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव में इंडिया आउट का नारा दिया था।

चुनाव जीतने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। हाल के दिनों में संबंधों में सुधार देखने को मिला है।

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत-28 घायल, हादसा स्थल पर जाएंगे CM

Rajasthan school building collapse राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरने से भीषण हादसा हो गया।

इस घटना में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुई, जब 7वीं कक्षा के छात्र क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे।

दिल्ली सरकार पुराने वाहनों पर लागू नियमों के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली सरकार (Delhi Government) पुराने वाहनों पर लागू किए गए कड़े नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पुनर्विचार याचिका दायर करने की योजना बना रही है.

इसके लिए परिवहन और पर्यावरण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे पुरानी गाड़ियों से संबंधित मौजूदा दिशानिर्देशों और प्रवर्तन नियमों का गहन अध्ययन करें.

इसके साथ ही, इन नियमों के प्रभाव, जनता की राय और उनके पर्यावरणीय पहलुओं का भी मूल्यांकन किया जाएगा.

मस्जिद विवाद में लखनऊ में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, बीजेपी ने लगाया था सियासत का आरोप

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर अब राजनीति तेज होने लगी है।

बीजेपी ने सियासत की बैठक करने का आरोप लगाया और अब लखनऊ में आरोप के खिलाफ पोस्टर लगने लगे।

पोस्टर में बताया गया कि अखिलेश मंदिर मस्जिद को सियासत से नहीं जोड़ते। हमारे लिए मजहब मोहब्बत की पहचान है।

बता दें दिल्ली में एक मस्जिद में अखिलेश यादव के जाने के बाद बीजेपी ने सपा नेता अखिलेश यादव पर राजनीतिक बैठक करने का आरोप लगाया था।

साथ ही उसी मस्जिद के बाहर 25 जुलाई को प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी।

शिलांग में जहां हुई थी Raja Raghuvanshi की हत्या, परिवार ने उसी जगह पर आत्मा की शांति के लिए की पूजा

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के परिवार ने शिलांग में हत्या की जगह पर पहुंचकर उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजन किया।

भाई विपिन रघुवंशी चेरापूंजी के सोहरा के करीब वेई सैडॉन्ग वाटरफॉल्स में उसी जगह पर पहुंचे जहां पर राजा को मारा गया था।

यहां उन्होंने राजा को जल्द न्याय मिलने के लिए भी प्रार्थना की।

पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए शिलांग गए राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को मिली थी।

मध्य प्रदेश में विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए रीवा में होगी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव

Regional Tourism Conclave Rewa: मध्य प्रदेश सरकार विंध्य के औद्योगिक विकास के लिए शनिवार को रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे।

कॉन्क्लेव में पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चर्चा होगी।

निवेशकों को सम्मानित किया जाएगा और मध्य प्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र के निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड होने लगा है।

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का 2 मिनट 35 सेकेंड का ट्रेलर काफी धमाकेदार बताया जा रहा है।

हिंदी सहित साउथ की दो भाषाओं में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

MP के 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट: ग्वालियर में विधासभा अध्यक्ष के बंगले में भरा पानी

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

ग्वालियर में सुबह तेज बारिश हुई। भोपाल में कभी धीमी, कभी तेज बारिश हो रही है।

जबलपुर में बरगी डैम के दो गेट और खोले गए हैं। इससे पहले 5 गेट खोले गए थे।

अब कुल 7 गेटों से 40,259 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के भी 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

ग्वालियर में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 45 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई।

शहर में लगातार पानी गिरने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के अंदर तक पानी भर गया।

अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। इसे देखते हुए जिले में नर्सरी से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

- Advertisement -spot_img