HomebreakingnewsTOP NEWS: संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़...

TOP NEWS: संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं आए

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ahmedabad Airport Bomb: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

यह धमकी क्राइम ब्रांच को एक ईमेल के जरिए दी गई है।

इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के लिए पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं।

इसकी जानकारी ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस शरद सिंघल ने दी है।

संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं आए

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है।

सोमवार रात पद से इस्तीफा दे चुके उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं पहुंचे।

उनकी जगह उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सदन की कार्यवाही संभाली।

संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यावही शुरू होते ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगाम शुरू कर दिया।

इसके चलते दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद में विपक्षी सांसद बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन जारी है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।

दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए।

वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी मीटिंग की।

चंदन मिश्रा हत्याकांड के 2 शूटर मुठभेड़ में घायल: सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग की

बिहार के आरा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े कुछ आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। एक को गिरफ्तार किया गया है। हथियार भी बरामद किए गए हैं।

STF को गैंगस्टर मर्डर केस से जुड़े 3 अपराधियों बलवंत, रवि रंजन और अभिषेक के बिहियां थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी।

बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में बलवंत और रवि रंजन को पैर में गोली लगी है।

दोनों को आरा सदर अस्पताल भेजा गया है। घायलों को पटना रेफर किया गया है।

अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में STF के 2 जवान रोहित कुमार और उत्तम कुमार भी जख्मी हुए हैं।

शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस: प्रबंधन ने डीन, HOD समेत 4 और प्रोफेसर को किया सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) के हॉस्टल में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की छात्रा ज्योति के आत्महत्या मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने HOD, डीन और 4 अन्य प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है।

इससे पहले, 2 प्रोफेसरों को जेल भेजा गया था और उन्हें भी निलंबित किया गया था।

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू

कैश कांड (Cash scandal) में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में उनके खिलाफ महाभियोग के नोटिस पीठासीन अधिकारियों को सौंपे गए।

इन पर पक्ष-विपक्ष के 215 सांसदों (लोकसभा में 152 और राज्यसभा में 63) के हस्ताक्षर हैं।

आजाद भारत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी हाईकोर्ट जज के खिलाफ महाभियोग लाया जा रहा है।

इसकी जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन सांसदों को दी थी।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लैंडस्लाइड, 5 मौतें: उत्तराखंड-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश और लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में 5 साल का एक बच्चा भी है।

जम्मू के रियासी में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन में 70 साल के तीर्थयात्री की मौत हो गई, 9 घायल हो गए।

वहीं, हिमाचल के चंबा में घर के ऊपर चट्टान गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। राज्य की 401 सड़कें बंद हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

बिहार के 27 और राजस्थान के 4 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

स्पेन-दुबई से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव करेंगे कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्पेन और दुबई के विदेश दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के साथ वहां मिले निवेश प्रस्तावों की डिटेल जानकारी देंगे।

साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़े अन्य मुद्दों को साझा करेंगे।

इसके साथ ही 28 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए पहले अनुपूरक बजट और विधेयकों को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी।

आज मंत्रालय में होने जा रही बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव स्पेन और दुबई में प्रवास के दौरान मिले 11 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की चर्चा मंत्रिमंडल से करेंगे।

इस दौरान त्यौहारों के चलते कानून व्यवस्था और बाढ़ राहत के इंतजामों पर भी मंत्रियों से जानकारी लेकर सीएम यादव निर्देश देंगे।

Chhattisgarh: चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल(Chaitanya Baghel ) पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी(economic blockade Chhattisgarh) करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि सभी पांचों संभागों में राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों समेत प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम(Chhattisgarh Congress protest) रहेगा।

इस दौरान कांग्रेस, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करेगी।

जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में 4 दिन से थमा भारी बारिश का दौर सोमवार रात से फिर शुरू हो गया है।

भोपाल समेत कई जिलों में देर रात तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, उज्जैन, हरदा, पांढुर्णा, खरगोन और सीहोर जिलों में हल्की बारिश, आंधी चलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहने वाला है।

- Advertisement -spot_img