बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनर विमान ढाका के स्कूल पर गिरा: 1 की मौत
बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर विमान ढाका के स्कूल पर गिरा है।
AP की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हादसे में कई लोग घायल हैं।
आधिकारिक तौर पर अभी घायलों की संख्या नहीं बताई गई है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक चार घायलों को वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर से आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया।
बांग्लादेशी सेना ने हादसे में वायुसेना के F-7 BGI विमान के क्रैश होने की जानकारी दी है।
मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया।
ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था।
मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन था, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर चला गया।
ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ।
इस घटना के बावजूद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट के 09/27 रनवे को नुकसान पहुंचा है।
ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप केस में गिरफ्तार
Odisha Rape Case: ओडिशा में कांग्रेस एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
19 वर्षीय एक छात्रा की शिकायत पर भुवनेश्वर के मंचेश्वर थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया था।
पीड़िता का आरोप है कि उदित प्रधान ने उसे डिनर पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर होटल ले जाकर दुष्कर्म किया।
जब छात्रा को होश आया तो उसने खुद को होटल के कमरे में पाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उदित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण, होटल सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धारमैया की पत्नी को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिए नहीं। ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है?
ये टिप्पणी CJI बीआर गवई और जस्टिस के.विनोद चंद्रन की बेंच ने सोमवार को मैसूर अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड (MUDA) केस में ED की अपील की सुनवाई के दौरान की।
CJI ने कहा कि हमारा मुंह मत खुलवाइए। नहीं तो हम ED के बारे में कठोर टिप्पणियां करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा
संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष स्पष्ट कर चुका था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न मुद्दों पर जवाब देना चाहिए, हालांकि इस बात की संभावना कम ही है।
पीएम मोदी इस हफ्ते एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन और मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है।
विपक्ष ने पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान ही हंगामा शुरू कर दिया।
कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बिहार में मतदाता सूची अपडेट मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की।
विपक्षी सदस्य तख्तियां दिखाते हुए हंगामा कर रहे थे, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति ली।
2006 Mumbai Local Train Blast: 19 साल बाद सभी आरोपी बरी
मुंबई की लोकल ट्रेनों में जुलाई 2006 में 11 मिनट में 7 बम ब्लास्ट हुए थे, जिनमें 189 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक यात्री घायल हुए थे।
अब मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
सभी आरोपी बरी हो गए हैं, तो क्या असली गुनहगार अभी भी बाहर खुले घूम रहे हैं।
CM डॉ मोहन तक पहुंचा सिया विवाद मामला: कल मुख्यमंत्री कर सकते हैं उच्च स्तरीय समीक्षा
मध्य प्रदेश स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी यानी सिया विवाद मामला सीएम डॉ मोहन यादव तक पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री इस मामले में कल उच्च स्तरीय समीक्षा कर सकते हैं।
दरअसल, सिया के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ नवनीत मोहन कोठारी के बीच टकराव हुआ था।
मामला इतना अधिक बढ़ा कि सिया चैयरमेन ने प्रमुख सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश तक कर डाली है।
MP Board Second Exam Result: 28 या 29 जुलाई को एमपी बोर्ड जारी कर सकता है दूसरी परीक्षा का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है।
जल्द ही परिणाम घोषित होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि 28 या 29 जुलाई को रिजल्ट जारी हो सकता है।
इस परीक्षा में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों की नौ लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।