करणी सेना पर लाठीचार्ज के विरोध में हरदा बंद: पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग
हरदा में 13 जुलाई को करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को बंद रखा गया है।
राजपूत समाज ने शहर में न्याय यात्रा निकाली है। सभी मौन रहकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
राजपूत परिषद के आह्वान पर व्यापारियों ने समर्थन दिया है। आज सुबह से ही शहर की अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं।
शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने शहर में घूमकर व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील की थी। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निर्दोष छात्रों और युवाओं पर बल प्रयोग किया, जो पूरी तरह गलत था। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
करुणानिधि के बड़े बेटे एमके मुथु का 77 वर्ष की आयु में निधन
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और उनकी पहली पत्नी पद्मावती के सबसे बड़े बेटे एमके मुथु का शनिवार सुबह 19 जुलाई को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बीमार थे और चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड स्थित इंजम्बक्कम स्थित अपने आवास पर सुबह करीब 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए घर पर रखा गया है।
ट्रंप के 5 विमानों को मार गिराने के दावे पर जयराम रमेश ने साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े दावे को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
दरअसल, ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान 5 विमानों को मार गिराया था।
इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बार नया खुलासा कर सबको चौंका दिया है।
उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सेशन शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले ट्रंप ने भारत और पाक दोनों देशों के बीच युद्ध रोक दिया है।
दूसरा अगर युद्ध चलता रहा तो कोई बिजनेस नहीं होगा।
इसलिए अगर भारत और पाक अमेरिका के साथ बिजनेस समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें युद्धविराम पर सहमती जतानी होगी।
‘रिपोर्ट से पहले लगाई अटकले’, एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले पर NTSB ने मीडिया रिपोर्ट्स को झुठलाया
गुजरात में एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले की जांच जारी है।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की।
हादसे के बाद से ही इसके कारणों के बारे में कई अटकलें लगाई गईं।
इस पर अब NTSB का बयान सामने आया है। जिसमें प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर किए गए मीडिया कवरेज की कड़ी निंदा की गई।
उन्होंने कहा कि ‘एयर इंडिया हादसे पर हालिया मीडिया रिपोर्टें समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं।’
Google और Meta पर शिकंजा, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने भेजा नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को टेक्नोलॉजी कंपनियों गूगल और मेटा (Facebook) को समन जारी किया है.
यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के संबंध में चल रही जांच का हिस्सा है. दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ED का आरोप है कि Google और Meta ने उन ऐप्स के प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों में संलिप्त हैं.
हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर अब असम के लिए बना मुसीबत : सीएम हिमंत ने जताई चिंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि मणिपुर जैसे दूर-दराज के राज्यों से लोग यहां आकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
शर्मा ने वन भूमि सहित सभी अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली कराने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने यह भी कहा कि इन अतिक्रमणों की एक ‘योजना’ है और शुरू में मुट्ठी भर लोग पहले किसी इलाके में आकर बसते हैं, खेती शुरू करते हैं और जल्द ही दूसरों को लाकर एक बड़ी अवैध बस्ती बसा देते हैं।
असम सीएम ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर में, जहां हमने हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, वहां हमें मणिपुर के लोग मिले।
ग्वालियर में होटल कर्मियों से विवाद का मामला: हंगामा करने वाला SI प्रशांत शर्मा लाइन अटैच
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा और होटल “द ब्लीव” के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के बाद एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है।
हंगामा करने वाले एसआई प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है।
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में दो दिन पहले सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा मचाया।
इस घटना के बाद DGP की नाराजगी के चलते SSP ने SI प्रशांत शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।
मामले की विभागीय जांच CSP को सौंपी गई है।
MP वेदर: ग्वालियर समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा:14 में आज तेज बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में बाशुक्रवार को छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, गुना समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे।
कई गांव पानी में डूबे रहे तो डैम ओवरफ्लो हो गए।
शनिवार को सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन ग्वालियर समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा है।
जिन जिलों में बाढ़ का खतरा है, उनमें ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं।
वहीं, शनिवार को 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
इनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं।
अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।