अहमदाबाद एअर इंडिया का विमान क्रैश : जांच के लिए बनी कमेटी, 3 महीने में आएगी रिपोर्ट
गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पहले 265 बताई गई थी जोकि अब बढ़कर 275 हो गई है।
फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के मलबे की जांच चल रही है।
भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो ( Aircraft Accident Investigation Bureau-AAIB) डीजीसीए से अलग नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है।
यह एजेंसी देश के सबसे भयानक विमान दुर्घटना जांच की अगुवाई कर रही है।
एएआईबी का काम है विमान दुर्घटनाओं की जांच करना और उड्डयन से जुड़े सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाना।
गौरतलब है कि, AAIB के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान हादसे की जगह का दौरा किया है।
24 घंटे में कोरोना के 269 नए केस, अब तक 87 मौतें: ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
Covid-19 Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना के कुल 7400 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
इनमें सबसे अधिक मामले केरल और गुजरात से सामने आए हैं।
केरल में 2055 मरीज और गुजरात में भी 1000 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
NEET UG Result 2025: NEET-UG रिजल्ट जारी
NEET-UG 2025 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार आज (14 जून) समाप्त हुआ।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय परिणाम की घोषणा की।
यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया।
NTA ने 3 जून को OMR शीट के साथ NEET-UG की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों को 5 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया था।
एनटीए ने संभवतः इन आपत्तियों की जांच कर ली होगी और इन्हीं के आधार पर फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी करेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
इजराइल ने परमाणु ठिकानों पर फिर हमला बोला, जवाब में ईरान ने 150 मिसाइलें दागीं
इजराइल ने शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे ईरान पर एयरस्ट्राइक की।
इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया।
इन हमलों में ईरान के 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए।
जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं।
इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया।
यह हमले भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे तक जारी रहे।
दुबई के फ्लाइट टेक्नीशियन ने खोली भारत में विमानों की सुरक्षा जांच की पोल
दुबई में एमिरेट्स के साथ काम करने वाले फ्लाइट टेक्नीशियन अभिराम सिंह ने कहा कि भारत और दुबई में विमानों के रखरखाव में बहुत अंतर है।
उन्होंने कहा कि, “भारत में, ग्राउंड स्टाफ बेस पर सिर्फ़ एक बार जांच करता है, जबकि दुबई में, प्रत्येक विमान के लिए तीन से चार बार जांच की जाती है।
इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि भारत में इस जांच के लिए इंजीनियर आएंगे। जांच की गुणवत्ता बहुत खराब है,”
उन्होंने आगे कहा, मार्च 2025 तक, भारत के बेड़े का 16 प्रतिशत, लगभग 133 विमान, ग्राउंडेड हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिवार ने उठाई नार्को टेस्ट की मांग
राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने राजा हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है।
उनका कहना है कि सोनम और राज दोनों ही पूछताछ में एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं।
इसलिए दोनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिससे कि सच का पता चल सके।
इसके साथ ही उन्होंने राजा की हत्या की साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई है।
पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग: गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत
एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है।
तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
यहां बीजेपी विधायकों-सांसदों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
16 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यानी, अगले तीन दिन पूरी सरकार पचमढ़ी से चलेगी।
वनरक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी की आशंका: 113 के रिजल्ट पर रोक
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच अब वन रक्षक भर्ती तक पहुंच गई है।
जांच कर रही टीमों को फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में भी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं।
मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने कुछ असामान्य पैटर्न पकड़े हैं। इसके आधार पर 113 सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया है।
CG B.ed Teachers: 2621 बर्खास्त सहायक शिक्षकों को दोबारा मिलेगी नौकरी
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी से बर्खास्त किए गए 2621 बी.एड सहायक शिक्षकों को सरकार की ओर से दोबारा नौकरी दी जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से इनको सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजित किया जाएगा।
इसके लिए 17 जून से 26 जून तक रायपुर के शंकर नगर स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ओपन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।
MP वेदर: 15-16 जून को मानसून की एंट्री: इंदौर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट; ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी
अगले 3 दिन यानी, 15-16 जून को मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री कर सकता है।
इससे पहले शुक्रवार को कहीं तेज गर्मी पड़ेगी तो कहीं आंधी-बारिश होगी।
शनिवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है।
वहीं, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…