Rajasthan Pilgrimage Scheme: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत भरी योजना शुरू की है।
“वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” के तहत राज्य के 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा करने का मौका मिलेगा।
इस योजना में 56,000 वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन से और 6,000 को हवाई यात्रा के जरिए धार्मिक व राष्ट्रीय महत्व के स्थलों पर भेजा जाएगा।
योजना की खास बातें:
-
आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू हो चुकी है और 10 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
-
राजस्थान के मूल निवासी 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग आवेदन कर सकते हैं।
-
इनकम टैक्स नहीं भरने वाले वरिष्ठ नागरिक ही इस योजना के पात्र होंगे।
-
इस बार वाघा बॉर्डर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थलों को भी शामिल किया गया है।
ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 का, फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही, योजना के तहत प्रथम वातानुकूलित ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ को, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एसी ट्रेन से वरिष्ठ नागरिकगण,… pic.twitter.com/JuBVhe3Nae
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 6, 2025
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- आवेदन शुरू: 18 जुलाई 2025
- आखिरी तारीख: 10 अगस्त 2025
- पात्रता: राजस्थान का मूल निवासी, उम्र 60 साल से अधिक, आयकरदाता नहीं
- यात्रा माध्यमः एसी ट्रेन (56 हजार लोग), हवाई यात्रा (6 हजार लोग)
- आवेदन लिंक https://edevasthan.rajasthan.gov.in
कैसी होगी यात्रा?
-
11 विशेष एसी कोच वाली ट्रेन तैयार की गई है, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी।
-
हर कोच पर लोकनृत्य, त्योहार, मंदिर, दुर्ग और वन्यजीव अभयारण्य की पेंटिंग्स होंगी।
-
ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होगी और एक ट्रेन में 800 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

एसी ट्रेन और कंफर्म बर्थ के साथ ये मिलेंगी सुविधाएं
- ट्रेन में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ
- होटल में ठहरने की व्यवस्था
- सुबह-शाम का खाना
- ट्रांसपोर्ट और मंदिर दर्शन की सुविधा फ्री
कैसे करें आवेदन?
-
देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-
“वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें।
-
जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें।
-
चयनित लोगों को अगस्त से यात्रा का मौका मिलेगा।
पहले के मुकाबले क्या है नया?
-
पहले सिर्फ 35,000 बुजुर्गों को ही यह सुविधा मिलती थी, लेकिन इस बार संख्या बढ़ाकर 56,000 कर दी गई है।
-
पहली बार वाघा बॉर्डर, रामेश्वरम, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, पटना साहिब और नांदेड़ साहिब जैसे स्थलों को शामिल किया गया है।

रेल और हवाई यात्रा में इन डेस्टिनेशन को किया शामिल
रेल यात्रा
रामेश्वरम-मदुरई, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्र्यंबकेश्वर, गंगासागर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, वैष्णो देवी-अमृतसर, जगन्नाथपुरी, सम्मेद शिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, बिहार शरीफ, गोवा
हवाई यात्रा
नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (काठमांडू)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बयान:
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर इस योजना को और व्यापक बनाया गया है।
अब ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को धार्मिक व देशभक्ति से जुड़े स्थलों की यात्रा का मौका मिलेगा।”

यह योजना राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिससे बुजुर्गों को अपने धार्मिक व राष्ट्रीय स्थलों की यात्रा करने का सुअवसर मिलेगा।
10 अगस्त 2025 तक आवेदन करने का मौका है, इसलिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक समय रहते आवेदन करें।