Homeलाइफस्टाइलराजस्थान की अनोखी पहल: इन बुजुर्गों को मिलेगी AC ट्रेन और फ्लाइट...

राजस्थान की अनोखी पहल: इन बुजुर्गों को मिलेगी AC ट्रेन और फ्लाइट से मुफ्त तीर्थयात्रा, जानें सबकुछ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rajasthan Pilgrimage Scheme: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत भरी योजना शुरू की है।

“वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” के तहत राज्य के 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा करने का मौका मिलेगा।

इस योजना में 56,000 वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन से और 6,000 को हवाई यात्रा के जरिए धार्मिक व राष्ट्रीय महत्व के स्थलों पर भेजा जाएगा।

योजना की खास बातें:

  • आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू हो चुकी है और 10 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

  • राजस्थान के मूल निवासी 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग आवेदन कर सकते हैं।

  • इनकम टैक्स नहीं भरने वाले वरिष्ठ नागरिक ही इस योजना के पात्र होंगे।

  • इस बार वाघा बॉर्डर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थलों को भी शामिल किया गया है।

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • आवेदन शुरू: 18 जुलाई 2025
  • आखिरी तारीख: 10 अगस्त 2025
  • पात्रता: राजस्थान का मूल निवासी, उम्र 60 साल से अधिक, आयकरदाता नहीं
  • यात्रा माध्यमः एसी ट्रेन (56 हजार लोग), हवाई यात्रा (6 हजार लोग)
  • आवेदन लिंक https://edevasthan.rajasthan.gov.in

कैसी होगी यात्रा?

  • 11 विशेष एसी कोच वाली ट्रेन तैयार की गई है, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी।

  • हर कोच पर लोकनृत्य, त्योहार, मंदिर, दुर्ग और वन्यजीव अभयारण्य की पेंटिंग्स होंगी।

  • ट्रेन ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होगी और एक ट्रेन में 800 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

Rajasthan Pilgrimage Scheme 2025, Free Travel for Elderly, Senior Citizen Scheme, Online Application, Devasthan Department Rajasthan
elderly people free pilgrimage

एसी ट्रेन और कंफर्म बर्थ के साथ ये मिलेंगी सुविधाएं

  • ट्रेन में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ
  • होटल में ठहरने की व्यवस्था
  • सुबह-शाम का खाना
  • ट्रांसपोर्ट और मंदिर दर्शन की सुविधा फ्री

कैसे करें आवेदन?

  1. देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  2. “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें।

  3. जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें।

  4. चयनित लोगों को अगस्त से यात्रा का मौका मिलेगा।

पहले के मुकाबले क्या है नया?

  • पहले सिर्फ 35,000 बुजुर्गों को ही यह सुविधा मिलती थी, लेकिन इस बार संख्या बढ़ाकर 56,000 कर दी गई है।

  • पहली बार वाघा बॉर्डर, रामेश्वरम, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, पटना साहिब और नांदेड़ साहिब जैसे स्थलों को शामिल किया गया है।

Rajasthan Pilgrimage Scheme 2025, Free Travel for Elderly, Senior Citizen Scheme, Online Application, Devasthan Department Rajasthan
elderly people free pilgrimage

रेल और हवाई यात्रा में इन डेस्टिनेशन को किया शामिल

रेल यात्रा

रामेश्वरम-मदुरई, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्र्यंबकेश्वर, गंगासागर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, वैष्णो देवी-अमृतसर, जगन्नाथपुरी, सम्मेद शिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, बिहार शरीफ, गोवा

हवाई यात्रा

नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (काठमांडू)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बयान:

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर इस योजना को और व्यापक बनाया गया है।

अब ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को धार्मिक व देशभक्ति से जुड़े स्थलों की यात्रा का मौका मिलेगा।”

Rajasthan Pilgrimage Scheme 2025, Free Travel for Elderly, Senior Citizen Scheme, Online Application, Devasthan Department Rajasthan
elderly people free pilgrimage

यह योजना राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिससे बुजुर्गों को अपने धार्मिक व राष्ट्रीय स्थलों की यात्रा करने का सुअवसर मिलेगा।

10 अगस्त 2025 तक आवेदन करने का मौका है, इसलिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक समय रहते आवेदन करें।

- Advertisement -spot_img