Homeलाइफस्टाइलBank Holidays: जुलाई के महीने में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, पहले...

Bank Holidays: जुलाई के महीने में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, पहले ही निबटा लें सभी जरूरी काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

July Bank Holidays 2025 List: डिजिटल युग में भी बैंकिंग से जुड़े कई काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना पड़ता है।

ऐसे में अगर आप जुलाई 2025 में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे।

इस महीने कुल 13 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी, जिसमें साप्ताहिक अवकाश, त्योहार और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।

जुलाई 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, जुलाई 2025 में निम्नलिखित तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे:

1. 3 जुलाई (गुरुवार) – खर्ची पूजा (अगरतला)

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में खर्ची पूजा के मौके पर सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

2. 5 जुलाई (शनिवार) – गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन (जम्मू-कश्मीर)

जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक अवकाश रहेगा।

3. 6 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

पूरे देश में रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

4. 12 जुलाई (शनिवार) – दूसरा शनिवार अवकाश

हर महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, यह नियम RBI द्वारा तय किया गया है।

5. 13 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

रविवार को देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

6. 14 जुलाई (सोमवार) – बेह डेन्खलाम (शिलांग)

मेघालय की राजधानी शिलांग में बेह डेन्खलाम त्योहार के कारण बैंक अवकाश रहेगा।

7. 16 जुलाई (बुधवार) – हरेला पर्व (देहरादून)

उत्तराखंड के देहरादून में हरेला पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

8. 17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि (शिलांग)

शिलांग में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।

9. 19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा (अगरतला)

त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक अवकाश रहेगा।

10. 20 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

11. 26 जुलाई (शनिवार) – चौथा शनिवार अवकाश

हर महीने के चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

12. 27 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

रविवार को बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

13. 28 जुलाई (सोमवार) – द्रुक्पा त्शे-जी (गंगटोक)

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-जी के कारण बैंक अवकाश रहेगा।

किन शहरों में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक?

  • शिलांग: 12 जुलाई (शनिवार), 13 जुलाई (रविवार), 14 जुलाई (बेह डेन्खलाम)

  • गंगटोक: 26 जुलाई (शनिवार), 27 जुलाई (रविवार), 28 जुलाई (द्रुक्पा त्शे-जी)

अगर आप इन शहरों में रहते हैं और बैंक से जुड़े जरूरी काम (जैसे लोन, चेक क्लीयरिंग, कैश ट्रांजेक्शन) करने हैं, तो पहले से प्लानिंग कर लें।

छुट्टियों के दौरान कैसे करें बैंकिंग?

बैंक बंद होने पर भी आप निम्नलिखित डिजिटल विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:

  1. नेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग: फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  2. UPI (Paytm, Google Pay, PhonePe): पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं।
  3. ATM: कैश निकालने, मिनी स्टेटमेंट लेने के लिए ATM का उपयोग करें।
  4. क्रेडिट/डेबिट कार्ड: ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें।

जुलाई 2025 में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक अवकाश और क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।

अगर आपको बैंक जाने की जरूरत है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।

डिजिटल बैंकिंग के जरिए भी ज्यादातर काम किए जा सकते हैं, लेकिन कुछ सेवाएं (जैसे चेक क्लीयरिंग) के लिए बैंक जाना ही पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img