Homeलाइफस्टाइलअचानक बदला Android फोन का कॉलिंग इंटरफेस, परेशान यूजर्स ने किया ट्रोल...

अचानक बदला Android फोन का कॉलिंग इंटरफेस, परेशान यूजर्स ने किया ट्रोल तो गूगल ने दी ये सफाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Google Dialer New Update: पिछले कुछ दिनों में, दुनिया भर के Android स्मार्टफोन यूजर्स अचानक हुए एक बदलाव से हैरान हैं।

उनके फोन का कॉलिंग और डायलर इंटरफेस बिना किसी चेतावनी के अचानक बदल गया है।

यह बदलाव Google के अपने Phone ऐप में आया है, जिसमें कॉल लॉग, फेवरेट्स और यहां तक कि कॉल रिसीव करने के तरीके को पूरी तरह से नया लुक मिल गया है।

इस बदलाव ने यूजर कम्युनिटी को दो हिस्सों में बांट दिया है—कुछ इसे latest मान रहे हैं, जबकि बहुत से यूजर्स इसे confuse करने वाला और गैर जरूरी बता रहे हैं।

यूजर्स में मचा हड़कंप: बिना अपडेट के बदला इंटरफेस

इस पूरे मामले की सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह बदलाव किसी ऐप अपडेट के जरिए नहीं, बल्कि Google द्वारा सीधे सर्वर-साइड एक्टिवेशन के तहत लागू किया गया।

मतलब यह हुआ कि यूजर्स ने Play Store से Phone ऐप को अपडेट भी नहीं किया था, लेकिन जैसे ही उनका इंटरनेट कनेक्शन वापस आया, उनका ऐप अपने आप नए डिजाइन में बदल गया।

इस अचानक हुए बदलाव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Reddit और X (पूर्व में Twitter) पर बवाल मचा दिया, जहां कई यूजर्स ने हैरानी और नाराज़गी जताई।

कई लोगों ने शिकायत की कि नया इंटरफेस पहचानने में मुश्किल है और उनकी आदतों के अनुकूल नहीं है।

नए डिजाइन की खास बातें: क्या है नया

Google ने अपने Phone ऐप के UI/UX में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं

  • कॉल लॉग का नया लुक: अब कॉल हिस्ट्री में हर कॉल अलग-अलग दिखाई देती है, पहले जैसी ग्रुप्ड लिस्ट नहीं।
  • इन्हें गोल किनारों वाले कार्ड्स के रूप में दिखाया जा रहा है, जो देखने में अधिक मॉडर्न लगते हैं।
  • फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को अब अलग टैब की बजाय होम स्क्रीन पर ही एक्सेस किया जा सकता है।
  • सबसे उपयोगी नई सुविधा एक फिल्टर बटन है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी कॉल लिस्ट को मिस्ड कॉल, स्पैम कॉल, या सिर्फ कॉन्टैक्ट्स की कॉल में आसानी से फिल्टर कर सकते हैं.
  • कॉल स्क्रीन पर कंट्रोल: कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के बटनों को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। अब इनमें बड़े गोल और आयताकार बटन शामिल हैं।
  • साथ ही, यूजर्स के पास अब स्वाइप करके कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने का विकल्प भी है, जो पहले केवल टैप करने तक सीमित था। इससे ऑपरेशन में और ज्यादा विकल्प मिल गए हैं

Google का दावा और भविष्य की योजना

यूजर्स की आलोचना के बीच Google ने इस बदलाव के पीछे का तर्क दिया है।

कंपनी के मुताबिक, यह नया डिजाइन Material You डिजाइन लैंग्वेज के एक्सप्रेसिव वर्जन पर आधारित है।

Google ने दावा किया कि उसने 18,000 से अधिक यूजर्स पर की गई रिसर्च के आधार पर यह फैसला लिया।

इस रिसर्च में पाया गया कि यह नया डिजाइन यूजर्स को जरूरी बटन और जानकारी को तेजी से पहचानने में मदद करता है।

Google ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिर्फ शुरुआत है और जल्द ही Messages, Contacts, Gmail और Photos जैसे अन्य Google ऐप्स को भी इसी एक्सप्रेसिव डिजाइन में अपडेट किया जाएगा

 

पुराने डिजाइन पर जाने का कोई ऑप्शन?

फिलहाल, यह नया इंटरफेस Google Phone ऐप के वर्जन 126 और उसके बाद के वर्जन वाले यूजर्स को मिल रहा है।

ऐप की सेटिंग में जाकर यूजर्स जेस्चर और नेविगेशन से जुड़ी कुछ Preferences को बदल सकते हैं, लेकिन पुराने डिजाइन पर वापस जाने का कोई ऑप्शन अभी उपलब्ध नहीं है।

ऐसा लगता है कि यह बदलाव स्थायी है और अब यूजर्स को इस नए लुक के साथ ही रहना होगा।

- Advertisement -spot_img