Ganesh Chaturthi In MP: मध्य प्रदेश भर में आज, बुधवार को भाद्रपद माह की चतुर्थी के दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई।
इस बार चित्रा नक्षत्र, भाद्रपद चतुर्थी और बुधवार के खास संयोग में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हुई, जिसे बहुत शुभ माना जा रहा है।
प्रदेश के तीर्थ नगर उज्जैन से लेकर इंदौर, भोपाल, सीहोर और शाजापुर जैसे शहरों में भक्ति और उल्लास का माहौल है।
उज्जैन के चिंतामण गणेश को एक लाख लड्डुओं का भोग
उज्जैन स्थित प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में इस त्योहार पर विशेष आयोजन हुए।
यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहाँ एक साथ भगवान गणेश के तीन स्वरूपों – चिंतामन, इच्छामन और सिद्धि विनायक के दर्शन होते हैं।
यहां भगवान को एक लाख (1,00,000) लड्डुओं का विशाल भोग लगाया गया।
इस भोग के बाद यही लड्डू प्रसाद के रूप में दर्शनार्थियों में बांटे जा रहे हैं।
इंदौर के खजराना गणेश का पांच करोड़ के सोने के आभूषणों से श्रृंगार
इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का जोरदार श्रृंगार किया गया है।
यहां भगवान को लगभग 5 किलोग्राम सोने के बने आभूषणों से सजाया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहाँ ‘चलित दर्शन’ (मूविंग लाइन) की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्तों को जल्दी और आसानी से दर्शन हो सकें।
सीहोर में उल्टे स्वस्तिक से मन्नत और 10 दिन का मेला
सीहोर का विक्रमादित्य कालीन चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर भी आस्था का केंद्र बना हुआ है।
यहां एक परंपरा है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने की इच्छा से मंदिर के पीछे उल्टा स्वस्तिक बनाते हैं। और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वे वापस आकर सीधा स्वस्तिक बनाते हैं।
यहां भी आज से 10 दिनों तक एक बड़े मेले का आयोजन शुरू हो गया है, जहां सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

भोपाल में 4000 जगहों पर स्थापना, 250 झांकियां
राजधानी भोपाल में भी उत्सव की धूम है। अनुमान है कि शहर में करीब 4 हजार सार्वजनिक और निजी स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।
इनमें से लगभग 250 बड़ी और भव्य झांकियां हैं।
बड़े पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
एक खास बात यह है कि नगर निगम हर झांकी से रोजाना ‘निर्माल्य’ यानी इस्तेमाल की गई पूजन सामग्री एकत्र करेगा, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।
इसके लिए अलग से वाहनों की व्यवस्था की गई है।
मूर्ति बाजारों में रौनक, अयोध्या से जुड़ाव और मोदक की नई वैरायटी
गणेश चतुर्थी से पहले ही मंगलवार को भोपाल में 200 से ज्यादा जगहों पर मूर्ति बाजार सजे थे।
बुधवार को भी इन बाजारों में खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। इस बार मूर्तियों में एक नया ट्रेंड देखने को मिला।
अयोध्या में राम मंदिर के प्रभाव में, अब भगवान राम की प्रतिमा के ‘आसन’ के रूप में गणेशजी की मूर्ति बनाई जा रही है।
साथ ही ‘राम दरबार’ के रूप में भी मूर्ति समूह उपलब्ध हैं।
भोपाल में दो क्विंटल लड्डुओं का भोग
मिठाई की दुकानों पर गणेशजी की पसंदीदा मिठाई मोदक की नई वैरायटी जैसे नारियल (कोकोनट), चॉकलेट और केसर मोदक भी खूब बिक रहे हैं, जिनकी कीमत 550 से 800 रुपये प्रति किलो तक है।
पीपल चौक की एक झांकी में तो 351 किलो लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।
अनुमान है कि पूरे भोपाल शहर की झांकियों में रोजाना करीब दो क्विंटल लड्डू चढ़ेंगे।

ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश जी को राजस्थान के मोटी बूंदी के लड्डू
ग्वालियर के प्रसिद्ध ‘अर्जी वाले गणेश जी’ मंदिर में एक खास परंपरा है।
यहां भगवान गणेश को सिर्फ राजस्थान से आने वाले मोटी बूंदी के बने लड्डूओं का ही भोग लगता है, जो उनकी विशेष पसंद माने जाते हैं।

इस तरह, मध्य प्रदेश का हर कोना गणेश उत्सव की खुशियों में डूबा हुआ है और भक्ति का यह पर्व बहुत ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें