Stuntman Raju Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन मोहनराज उर्फ राजू की मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब राजू एक खतरनाक कार स्टंट कर रहे थे।
इस घटना ने पूरे साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है।
कई स्टार्स ने राजू के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर विशाल ने राजू के लिए शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सहारा देने का वादा किया है।

विशाल ने परिवार को सहारा देने का किया वादा
फिल्म के लीड एक्टर विशाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा,
“यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि आर्या और रंजीत की फिल्म में कार स्टंट करते हुए राजू का निधन हो गया। मैं उनके परिवार के भविष्य का पूरा ख्याल रखूंगा।”
विशाल राजू को कई सालों से जानते थे और वह उनकी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट कर चुके थे।
So difficult to digest the fact that stunt artist Raju passed away while doin a car toppling sequence for jammy @arya_offl and @beemji Ranjith’s film this morning. Hav known Raju for so many years and he has performed so many risky stunts in my films time and time again as he is…
— Vishal (@VishalKOfficial) July 13, 2025
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर पी.ए. रंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
एसोसिएशन का कहना है कि सेट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
उन्होंने राजू के परिवार को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है और फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोकने की अपील की है।

हादसे का वीडियो वायरल, जांच जारी
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि उनकी गाड़ी रैंप से गुजरने के बाद हवा में उछली और ज़ोर से ज़मीन पर गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Stunt master SM Raju dies while performing high-risk car toppling stunt during film shoot in TN.
Sad! These’re REAL unsung heroes who perform dangerous stunts for so-called Superstars who can’t even ride a horse for 15 minutes. For that, they either get meagre payments or de@th. pic.twitter.com/oRZRz4MuIW
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) July 14, 2025
इस घटना की जांच केलाइयुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
फिलहाल, फिल्म के निर्देशक पा. रंजीत और एक्टर आर्या ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।