HomeTrending News'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2: 17 साल बाद वापस...

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2: 17 साल बाद वापस लौटी तुलसी वीरानी, जानें कब शुरू होगा शो

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आखिरकार 17 साल बाद भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है।

इस शो ने 2000 से 2008 तक दर्शकों के दिलों पर राज किया था, और अब 17 साल बाद, स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं।

शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, और फैंस इसे देखकर खुशी से झूम उठे हैं।

एक्टिंग छोड़कर राजनीति में आई स्मृति महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रह चुकी हैं।

अब वह एक बार फिर अपने पहले प्याल, एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

प्रोमो में क्या दिखा?

शो के पहले प्रोमो में स्मृति ईरानी को एक बार फिर तुलसी के रूप में देखा गया।

वह पारंपरिक साड़ी में, घर का दरवाजा खोलते हुए नजर आईं और उन्होंने कहा,

“क्यों नहीं लौटूंगी? हमारा 25 साल का रिश्ता जो है आपसे। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।”

प्रोमो में एक परिवार को शो के बारे में बात करते हुए दिखाया गया, जहां एक महिला कहती है कि यह उसका पसंदीदा शो था। तभी उसका बेटा बताता है कि शो वापस आ रहा है।

इसके बाद सभी को यकीन नहीं होता कि क्या स्मृति ईरानी राजनीति छोड़कर टीवी पर लौटेंगी, लेकिन तभी तुलसी स्क्रीन पर आकर सबको हैरान कर देती हैं।

8 साल तक दर्शकों के दिलों पर किया राज

साल 2000 में प्रसारित हुए इस शो ने 8 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।

हाल ही में शो ने अपनी 25वीं सालगिरह मनाई, जिस पर स्मृति ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने बताया कि सीक्वल की योजना 10 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन अब यह सच हो रहा है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, Smriti Irani, Tulsi Virani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2, Ekta Kapoor, Star Plus, Indian TV Serials, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo, Tulsi's return, Tulsi Is Back,
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 promo

फैंस का रिएक्शन- “तुलसी वापस आ गई!”

जैसे ही स्मृति के तुलसी वाले लुक की तस्वीरें सामने आईं, फैंस का उत्साह देखने लायक था।

प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “तुलसी वापस आ गई! स्मृति ईरानी की वापसी पुरानी यादें ताजा कर देगी।” 

वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “आइकॉनिक किरदार तुलसी को फिर से देखने का इंतज़ार नहीं हो रहा!”

“तुलसी के बिना यह शो अधूरा है! स्मृति ईरानी का एक्टिंग जादू फिर से देखने को मिलेगा।”

“एकता कपूर ने फिर से इतिहास रच दिया! यह शो टीवी को फिर से गोल्डन एरा में ले जाएगा।”

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, Smriti Irani, Tulsi Virani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2, Ekta Kapoor, Star Plus, Indian TV Serials, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo, Tulsi's return, Tulsi Is Back,
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 promo

क्या नए सीजन में बदलाव होंगे?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुराने कलाकारों (जैसे रोनित रॉय, जिसने मिहिर का रोल निभाया था) को भी शो में वापसी करनी है या नहीं।

हालांकि, एकता कपूर ने इशारा दिया है कि यह एक नई कहानी होगी, जो आज के समय के अनुसार तैयार की गई है।

शो की रिलीज डेट और टाइमिंग

स्टार प्लस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2) का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 को होगा।

शो रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।

इसके अलावा, इसे Disney+ Hotstar पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकेगा।

क्यों है इस शो का इतना क्रेज?

  • “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में सोप ओपेरा का नया स्टैंडर्ड सेट किया था।

  • स्मृति ईरानी का किरदार तुलसी एक आदर्श बहू के रूप में याद किया जाता है।

  • शो ने 8 साल तक चलकर रिकॉर्ड बनाया और TRP के सभी रिकॉर्ड तोड़े।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2, Smriti Irani, Tulsi Virani, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2, Ekta Kapoor, Star Plus, Indian TV Serials, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo, Tulsi's return, Tulsi Is Back,
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 promo

एक्ट्रेस से राजनेता और फिर एक्ट्रेस तक, स्मृति ईरानी का सफर

इस शो ने न सिर्फ भारतीय टेलीविजन को नई दिशा दी, बल्कि स्मृति के जीवन को भी बदल दिया।

एक बातचीत में उन्होंने कहा, इस शो ने मुझे सिर्फ सफलता नहीं दी, बल्कि मुझे करोड़ों दर्शकों से जुड़ने का मौका दिया।”

15 साल बाद एक्टिंग में वापसी करते हुए स्मृति ने कहा कि यह सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर है।

उन्होंने कहा, “पिछले 25 सालों में मैंने मीडिया और पब्लिक पॉलिसी दोनों क्षेत्रों में काम किया है। अब मैं एक ऐसे मोड़ पर हूं, जहां अनुभव और भावनाएं मिलती हैं। मैं सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स के रूप में वापस आ रही हूं, जो कहानियों के जरिए समाज में बदलाव लाना चाहता है।”

29 जुलाई 2025 को “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” का प्रीमियर होने वाला है, और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी की वापसी ने शो को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है।

अब देखना यह है कि क्या यह शो पुरानी यादों को फिर से जीवित कर पाएगा या नहीं।

- Advertisement -spot_img