HomeTrending Newsकांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन: कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत,...

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन: कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत, मुंबई पुलिस ने शुरू की छानबीन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Shefali Jariwala Passed Away: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया।

सूत्रों के मुताबिक रात करीब 11बजे तबियत बिगड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।

42 साल की शेफाली बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।

मुंबई पुलिस की जांच

मौत के कारणों की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची और सबूत जुटाए। अंबोली पुलिस ने घर के हेल्पर और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

शेफाली के पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।

Shefali Jariwala death, cardiac arrest, Kanta Laga fame, Mumbai police investigation, Bigg Boss 13 contestant
Kanta Laga fame shefali jariwala dies

अस्पताल का बयान

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया था।

डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कूपर अस्पताल भेज दिया। अभी तक मौत का सटीक कारण सामने नहीं आया है।

शेफाली जरीवाला का करियर

शेफाली ने 19 साल की उम्र में ‘कांटा लगा’ गाने से बॉलीवुड में धमाल मचाया।

उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हुडुगारू’ जैसी फिल्मों में काम किया।

वह ‘बिग बॉस 13’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं।

Shefali Jariwala death, cardiac arrest, Kanta Laga fame, Mumbai police investigation, Bigg Boss 13 contestant
Kanta Laga fame shefali jariwala dies

पर्सनल लाइफ और हेल्थ इश्यू

शेफाली ने पहले संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में तलाक हो गया।

2015 में उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से शादी की।

Shefali Jariwala death, cardiac arrest, Kanta Laga fame, Mumbai police investigation, Bigg Boss 13 contestant
Kanta Laga fame shefali jariwala dies

मिर्गी की समस्या से जूझ रही थीं

उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी की समस्या थी, लेकिन योग और एक्सरसाइज से उन्होंने इसे कंट्रोल किया।

जिससे उनकी तबीयत बेहतर होने लगी और मिर्गी के दौरे आना बंद हो गए।

फैंस और इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया

उनकी अचानक मौत से फैंस और बॉलीवुड सदमे में है। कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।

#ShefaliJariwala #cardiacarrest #KantaLaga #Mumbaipolice #BiggBoss13contestant #ShefaliJariwalaPassedAway

- Advertisement -spot_img