Homeन्यूजउत्तराखंड में तबाही का मंजर: चमोली में बादल फटने के बाद घरों...

उत्तराखंड में तबाही का मंजर: चमोली में बादल फटने के बाद घरों में घुसा मलबा, पानी में बही गाड़ियां

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है।

थराली इलाके में हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई घर और सड़कें मलबे में दब गई हैं, जबकि एक युवक और युवती के लापता होने की खबर है।

प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं।

बादल फटने से थराली में तबाही का मंजर

बीती रात हुई भारी बारिश के बाद पानी और मलबे का सैलाब थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में घुस गया।

कई घर और दुकानें मलबे में दब गए, जबकि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी बह गईं या दब गईं।

सगवाड़ा गांव में एक युवक और युवती के लापता होने की सूचना है, जबकि एक लड़की के मलबे में दबे होने की आशंका है।

NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें बारिश के बीच बचाव कार्य में जुटी हैं।

नदियां उफान पर, स्कूल बंद और अलर्ट

बादल फटने के बाद पिंडर और प्राणमती नदियां उफान पर हैं, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के स्कूलों को अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे भूस्खलन और जलभराव का खतरा और बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, राहत कार्य जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पर दुख जताया और लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की कामना की।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि थराली में SDM के घर समेत कई इमारतों में मलबा और पानी भर गया है।

पिछली घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

यह घटना उत्तराखंड में बादल फटने की एक और दुखद घटना है।

इससे पहले 9 जुलाई 2025 को चमोली में और 5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी के धराली गांव व हर्षिल घाटी में बादल फटने से भीषण तबाही हुई थी।

उत्तरकाशी की घटना में 4 लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे, जिनका अब तक पता नहीं चल सका है।

 

इन घटनाओं ने राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता और तैयारियों की जरूरत को रेखांकित किया है।

- Advertisement -spot_img