Homeलाइफस्टाइलगैस सिलेंडर सस्ता-हवाई यात्रा महंगी! UPI के नए नियम: 1 अगस्त से...

गैस सिलेंडर सस्ता-हवाई यात्रा महंगी! UPI के नए नियम: 1 अगस्त से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

1 August Rule Change: हर महीने की तरह अगस्त 2025 की शुरुआत में भी कई आर्थिक और बैंकिंग नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।

ये बदलाव आम लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करेंगे।

इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी, UPI के नए नियम, हवाई यात्रा के महंगे होने का खतरा और क्रेडिट कार्ड पर बीमा कवर बंद होना शामिल है।

आइए, इन 5 प्रमुख बदलावों पर विस्तार से नजर डालते हैं।

1. 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता

केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।

1 अगस्त से 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹34.50 तक घट गई है।

  • दिल्ली में कीमत ₹33.50 घटकर ₹1631.50 प्रति सिलेंडर हो गई है (पहले ₹1665)।

  • कोलकाता में ₹34.50 की गिरावट के बाद अब कीमत ₹1769 है।

  • मुंबई और चेन्नई में भी कीमतों में कमी देखी गई है।

यह राहत रेस्तरां, होटल और छोटे व्यवसायों के लिए फायदेमंद होगी।

UPI new rules, gas cylinder price, air travel expensive
1 August rule change

2. UPI के नए नियम: बैलेंस चेक की लिमिट 50, ऑटो-पेमेंट्स का समय निर्धारित

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से जुड़े कई नए नियम लागू किए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभावी हैं:

  • बैलेंस चेक की सीमा: अब प्रतिदिन केवल 50 बार ही UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • ऑटो-पेमेंट्स का समय स्लॉट: EMI, सब्सक्रिप्शन या बिल पेमेंट अब सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच प्रोसेस नहीं होंगे।
  • ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक: अगर कोई पेमेंट फंस जाता है, तो आप उसका स्टेटस केवल 3 बार (हर बार 90 सेकंड के अंतराल के साथ) चेक कर सकते हैं।
  • चार्जबैक प्रोसेस तेज: बैंकों को अब चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट होने पर NPCI से दोबारा अनुमति नहीं लेनी होगी, जिससे समस्याओं का समाधान जल्दी होगा।
UPI New Rules, UPI Rules 1 August, UPI rule change, UPI new rules 2025, UPI update, 1 August, Google Pay new rules, PhonePe update, Paytm new rules, utility news, bank news, payment news, UPI app, how to use UPI, UPI fraud, UPI scam, balance check, NPCI, UPI balance check, UPI autopay, UPI refund
UPI New Rules 1 August

3. SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्री एयर इंश्योरेंस बंद

SBI कार्ड ने 11 अगस्त से अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (ELITE और PRIME) पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को बंद करने का फैसला किया है।

  • यह बीमा कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का था।

  • यह सुविधा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साथ पार्टनरशिप में दी जाती थी।

अब ग्राहकों को यात्रा बीमा के लिए अलग से पॉलिसी लेनी होगी।

4. हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, ATF 3% महंगा

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें 2677.88 रुपए प्रति किलोलीटर (3%) बढ़ाकर 92,021.93 रुपए प्रति 1000 लीटर कर दी गई हैं।

  • इसका सीधा असर हवाई टिकटों की कीमतों पर पड़ेगा।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें महंगी हो सकती हैं।

what is DGCA, DGCA, Air India, Air India audit, DGCA report, Air India safety lapses, flying coffin, pilot training issues, Ahmedabad plane accident, pilot mistake,

5. 2000 रुपए से अधिक की UPI ट्रांजैक्शन पर GST नहीं

हाल ही में अफवाह थी कि 2000 रुपए से अधिक की UPI पेमेंट पर GST लग सकता है, लेकिन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि GST काउंसिल ने ऐसी कोई सिफारिश नहीं की है

इसलिए, UPI ट्रांजैक्शन पर अभी कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा

UPI New Rules, UPI Rules 1 August, UPI rule change, UPI new rules 2025, UPI update, 1 August, Google Pay new rules, PhonePe update, Paytm new rules, utility news, bank news, payment news, UPI app, how to use UPI, UPI fraud, UPI scam, balance check, NPCI, UPI balance check, UPI autopay, UPI refund
UPI New Rules 1 August

1 अगस्त 2025 से लागू हो रहे ये बदलाव आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करेंगे।

UPI, क्रेडिट कार्ड, LPG और बैंकिंग से जुड़े नए नियमों के साथ-साथ ट्रंप के टैरिफ का भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।

इन बदलावों को ध्यान में रखकर आप अपने मासिक बजट की बेहतर योजना बना सकते हैं।

#UPI #ट्रंपटैरिफ #LPGकीमत #क्रेडिटकार्डनियम #बैंकछुट्टियाँ

- Advertisement -spot_img