Rajasthan school building collapse राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरने से भीषण हादसा हो गया।
इस घटना में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुई, जब 7वीं कक्षा के छात्र क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे।
माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके बाद छत भी ढह गई।
#UPDATE | Seven students have died in the Jhalawar Primary School roof collapse: Rajasthan Education Department
— ANI (@ANI) July 25, 2025
हादसे की जानकारी और रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी मलबे में फंसे बच्चों को बचाने में जुट गए।
करीब एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी घायल बच्चों को निकाला गया।
मृतकों में पायल (14), प्रियंका (14), कार्तिक (8), हरीश (8), कान्हा और कुंदन (12) शामिल हैं।
11 गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


ग्रामीणों का आरोप: प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एक ग्रामीण ने कहा, “अगर समय पर मरम्मत हो जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।”
झालावाड़ के पीपलोदी सरकारी स्कूल में बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत और 30 से ज़्यादा बच्चों के घायल होने की खबर बहुत ही दुखद और दर्दनाक है। यह सिर्फ़ एक हादसा नहीं, बल्कि राजस्थान की बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही का नतीजा है। वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह सालों से… pic.twitter.com/SYPXwcH3Vg
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 25, 2025
राजनीतिक विवाद शुरू
हादसे के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि “यह कांग्रेस के कार्यकाल की लापरवाही का नतीजा है।”
वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाब देते हुए कहा कि “भाजपा सरकार दो साल से सत्ता में है, उन्होंने स्कूलों की मरम्मत के लिए कुछ नहीं किया।”
#WATCH | Bharatpur: On the roof collapse incident at Piplod Primary School in Jhalawar, Rajasthan Education Minister Madan Dilawar says, “…An unfortunate incident occurred at a primary school, when the roof fell, resulting in the death of three students on the spot. Some… pic.twitter.com/OqyHukXza5
— ANI (@ANI) July 25, 2025
PM मोदी और CM भजनलाल ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि “घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है।”
The mishap at a school in Jhalawar, Rajasthan, is tragic and deeply saddening. My thoughts are with the affected students and their families in this difficult hour. Praying for the speedy recovery of the injured. Authorities are providing all possible assistance to those…
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और वे दोपहर 2 बजे हादसा स्थल का निरीक्षण करेंगे।
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2025
क्या थी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण स्कूल की दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके बाद छत ढह गई।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत की हालत लंबे समय से खराब थी और निगरानी के अभाव में यह हादसा हुआ।


क्या होगा आगे?
-
मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की जा सकती है।
-
जिला प्रशासन ने सभी सरकारी स्कूलों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।
-
घायल बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है।
अब सवाल यह है कि क्या ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे?
#झालावाड़स्कूलहादसा #राजस्थान #स्कूलभवन #बच्चोंकीमौत #झालावाड़