HomeTrending Newsराजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 8 बच्चों की मौत,...

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 8 बच्चों की मौत, 28 गंभीर रूप से घायल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rajasthan school building collapse राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरने से भीषण हादसा हो गया।

इस घटना में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुई, जब 7वीं कक्षा के छात्र क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे।

माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके बाद छत भी ढह गई।

हादसे की जानकारी और रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी मलबे में फंसे बच्चों को बचाने में जुट गए।

करीब एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी घायल बच्चों को निकाला गया।

मृतकों में पायल (14), प्रियंका (14), कार्तिक (8), हरीश (8), कान्हा और कुंदन (12) शामिल हैं।

11 गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Jhalawar school accident, Piplodi government school, Rajasthan news, school building collapse, children died, Manoharthana block, PM Modi, CM Bhajanlal
Rajasthan school building collapse
Jhalawar school accident, Piplodi government school, Rajasthan news, school building collapse, children died, Manoharthana block, PM Modi, CM Bhajanlal
Rajasthan school building collapse

ग्रामीणों का आरोप: प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एक ग्रामीण ने कहा, अगर समय पर मरम्मत हो जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।”

राजनीतिक विवाद शुरू

हादसे के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि “यह कांग्रेस के कार्यकाल की लापरवाही का नतीजा है।” 

वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाब देते हुए कहा कि “भाजपा सरकार दो साल से सत्ता में है, उन्होंने स्कूलों की मरम्मत के लिए कुछ नहीं किया।”

PM मोदी और CM भजनलाल ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि “घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है।” 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और वे दोपहर 2 बजे हादसा स्थल का निरीक्षण करेंगे।

क्या थी हादसे की वजह?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण स्कूल की दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके बाद छत ढह गई।

हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत की हालत लंबे समय से खराब थी और निगरानी के अभाव में यह हादसा हुआ।

Jhalawar school accident, Piplodi government school, Rajasthan news, school building collapse, children died, Manoharthana block, PM Modi, CM Bhajanlal
Rajasthan school building collapse
Jhalawar school accident, Piplodi government school, Rajasthan news, school building collapse, children died, Manoharthana block, PM Modi, CM Bhajanlal
Rajasthan school building collapse

क्या होगा आगे?

  • मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की जा सकती है।

  • जिला प्रशासन ने सभी सरकारी स्कूलों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।

  • घायल बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है।

अब सवाल यह है कि क्या ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे?

 #झालावाड़स्कूलहादसा #राजस्थान #स्कूलभवन #बच्चोंकीमौत #झालावाड़

- Advertisement -spot_img