Homeलाइफस्टाइलWhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर: अब आसानी से पढ़ पाएंगे...

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर: अब आसानी से पढ़ पाएंगे लंबी चैट्स!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

WhatsApp Quick Recap: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और उपयोगी फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम है Quick Recap

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जो रोजाना कई चैट्स मिस कर देते हैं या लंबी बातचीत को पढ़ने में समय नहीं लगाना चाहते।

अब WhatsApp की AI टेक्नोलॉजी आपके लिए चैट का समरी (सारांश) तैयार करेगी, ताकि आप कुछ ही सेकंड में पूरी बात समझ सकें।

WhatsApp Quick Recap फीचर क्या है?

यह नया फीचर Meta की AI टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।

अगर आपके पास किसी ग्रुप या व्यक्तिगत चैट में बहुत सारे अनरीड मैसेज हैं, तो Quick Recap उन सभी मैसेजेस को स्कैन करके एक छोटा और सरल सारांश बना देगा।

इससे आपको हर मैसेज को स्क्रॉल करके पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Quick Recap कैसे काम करेगा?

  • यह फीचर एक बार में 5 चैट्स तक का सारांश बना सकेगा।
  • यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • एंड-टू-एन्क्रिप्टेड चैट्स (जिनमें एडवांस्ड प्राइवेसी सेटिंग्स हों) का सारांश नहीं बनेगा।
  • AI केवल जरूरी मैसेजेस को ही समरी में शामिल करेगा, ताकि आपको सही और संक्षिप्त जानकारी मिल सके।

Quick Recap का इस्तेमाल कैसे करें?

जब यह फीचर लॉन्च हो जाएगा, तो इसे यूज करना बहुत आसान होगा:

  1. WhatsApp की चैट लिस्ट में जाएं।
  2. जिस चैट का सारांश चाहिए, उसे सेलेक्ट करें।
  3. ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
  4. Quick Recap के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने उस चैट का संक्षिप्त सारांश दिखाई देगा।

क्या यह फीचर अभी उपलब्ध है?

फिलहाल, यह फीचर WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में टेस्टिंग के दौर में है, लेकिन अभी इसे सभी बीटा यूजर्स को भी रोल आउट नहीं किया गया है।

आने वाले कुछ हफ्तों में यह पहले बीटा यूजर्स और फिर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Quick Recap फीचर क्यों है खास?

  • समय की बचत: लंबी चैट्स को पूरा पढ़ने की बजाय सारांश देखकर जल्दी समझ सकते हैं।

  • ऑफिस और फैमिली ग्रुप्स के लिए उपयोगी: जहां रोजाना सैकड़ों मैसेज आते हैं, वहां यह फीचर बहुत काम आएगा।

  • AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी: सिर्फ जरूरी जानकारी ही समरी में दिखाई जाएगी।

अगर आप भी WhatsApp पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और चैट्स मिस कर देते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है!

- Advertisement -spot_img