Homeन्यूजपाकिस्तान पर बोले धीरेंद्र शास्त्री- 'अगर बेटा बाप को नहीं मानता, तो...

पाकिस्तान पर बोले धीरेंद्र शास्त्री- ‘अगर बेटा बाप को नहीं मानता, तो यह बाप की गलती नहीं, बेटा ही निकम्मा है’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhirendra Shastri on Pakistan: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया।

उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान पाकिस्तान का बाप है। अगर बेटा बाप को नहीं मानता, तो यह बाप की गलती नहीं, बेटा ही निकम्मा है।”

उनके इस बयान पर श्रोताओं ने जोरदार तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं।

PM मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ

धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत शक्तिशाली है, लेकिन शांति चाहता है।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंधूर का उदाहरण देते हुए सेना की वीरता को सलाम किया और कहा कि भारत किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है।

“हम युद्ध नहीं, बुद्ध का मार्ग चुनते हैं”

शास्त्री ने कहा कि भारत की संस्कृति सभी को गले लगाने वाली है।

“हम विनम्र हैं, लेकिन कायर नहीं।”

उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक का उदाहरण दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और भारत के प्रति प्यार जताया था।

इसके जरिए उन्होंने कहा कि भारत का प्रभाव पूरी दुनिया में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कुछ लोग इसे देशभक्ति से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह भाषा विवादास्पद है।

फिलहाल किसी राजनीतिक दल ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Dhirendra Shastri London, Dhirendra Shastri Pakistan, Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri statement, India is the father of Pakistan, PM Modi, Indian Army, London
Dhirendra Shastri on Pakistan

लंदन में सनातन धर्म का प्रचार

धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लंदन में सनातन धर्म, गौ-रक्षा और हिंदू एकता पर कथावाचन कर रहे हैं।

इससे पहले वे अमेरिका और नेपाल में भी कार्यक्रम कर चुके हैं।

प्रवासी भारतीयों ने उनके आयोजन को सफल बताया है।

- Advertisement -spot_img