Asthi Kalash Theft In Train: भारतीय ट्रेनों में चोरी होना कोई नई बात नहीं है। फिर चाहे आप स्लीपर या जनरल डिब्बे में हो या फिर एसी में।
रेलगाड़ियों में पैसे, गहने, लैपटॉप और मोबाइल चोरी होना तो बेहद आम है।
लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोर ट्रेन में अस्थि कलश चुरा ले।
शायद नहीं, मगर ऐसा हुआ है वो भी एक भाजपा नेता के साथ।
ट्रेन में चोर उठा ले गया मां का अस्थि कलश
इंदौर के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां हरिद्वार ले जा रहे थे।
20 जुलाई को वे लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में सवार हुए।
रात करीब 4 बजे जब ट्रेन मुरैना से आगरा कैंट के बीच चल रही थी, तभी एक चोर ने एस-2 कोच में घुसकर उनका सामान चुराने की कोशिश की।

चोर पहले एस-4 और एस-1 कोच में घुस चुका था, जहां उसने कुछ यात्रियों के पर्स और मोबाइल चुराए।
जब वह एस-2 कोच में पहुंचा, तो उसने देवेंद्र ईनाणी के पास रखा अस्थि कलश का झोला उठा लिया।
ठीक उसी वक्त देवेंद्र की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को पकड़ लिया।
यात्रियों ने चोर की की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हल्ला सुनकर अन्य यात्री भी जाग गए और उन्होंने चोर की जमकर पिटाई की।
चोर को आगरा जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
हालांकि, पुलिस ने शुरू में केस दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन बाद में एक यात्री ने एफआईआर लिखवाई।
चोर ग्वालियर का निवासी, मोबाइल ट्रेन से फेंका
पता चला कि चोर ग्वालियर का रहने वाला था।
उसने एक यात्री का मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक दिया था।
पीड़ित यात्री को आगरा में रुककर पुलिस कार्रवाई करानी पड़ी।

ट्रेन में सुरक्षा की कमी पर सवाल
ईनाणी ने ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्लीपर कोच में कोई गार्ड नहीं था, जिससे चोर आसानी से अंदर घुस गया।
उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की।
“मां की कृपा से नींद खुल गई, नहीं तो…”
देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि उनकी मां रामकन्या ईनाणी का निधन 8 अप्रैल 2025 को हुआ था।
उनकी कुछ अस्थियां नर्मदा में विसर्जित की गई थीं, जबकि बाकी को हरिद्वार ले जाया जा रहा था।
उन्होंने कहा – “अगर चोर अस्थियां ले जाता, तो मैं मां को क्या जवाब देता?”

हरिद्वार पहुंचकर किया अस्थि विसर्जन
देवेंद्र ईनाणी और उनका परिवार हरिद्वार पहुंच गया है और 23 जुलाई को मां की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा
यह घटना ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अगर समय रहते नींद नहीं खुलती, तो भाजपा नेता की मां की अस्थियां चोरी हो सकती थीं।
रेलवे प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।