Rajesh Mishra Leela Sahu: “डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे” इस एक बयान की वजह से मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से खलबली मची हुई है।
सीधी से बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने गर्भवती महिला लीला साहू की सड़क की मांग को लेकर ये बयान दिया था जिससे काफी बवाल हुआ।
लेकिन अब सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने इस बयान पर यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी।
“मेरा बयान गलत तरीके से पेश किया गया”
राजेश मिश्रा ने कहा,
“मैंने कहा था कि हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ और आशा कार्यकर्ता हैं, जो जननी एक्सप्रेस के माध्यम से मरीज को उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे। मेरा पूरा बयान देखा जाए, मेरी मंशा स्पष्ट है। किसी भी महिला के प्रति ऐसी बात नहीं कह सकता, हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि विंध्य क्षेत्र में बातचीत का अंदाज अलग है और “उठाकर ले जाना” का मतलब वहां मरीज को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना होता है।
लीला साहू ने उठाई थी सड़क की मांग
इससे पहले, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने अपने गांव की खराब सड़कों की समस्या को उठाते हुए एक वीडियो बनाई थी।
वह गर्भवती हैं और उन्हें अस्पताल तक जाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार से पक्की सड़क बनाने की मांग की थी।
इस पर सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था,
“डिलीवरी डेट बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे। अगर वह चाहें, तो हमारे पास आएं. हम उन्हें सभी सुविधाएं देंगे. खाना, पानी, देखभाल लेकिन इन चीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना आदर्श बात नहीं है।”
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं हुईं और लोगों ने इसे महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बताया।
BJP should consider an “art of public dealing” course for their MP/MLAs.
During the 2024 Lok Sabha campaign for Sidhi seat (Madhya Pradesh), Rajesh Mishra visited Khaddi Khurd village and promised the villagers he’d get a road built for them.
A year passed and nothing happened.… pic.twitter.com/vi4w0uvIkd
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 12, 2025
कांग्रेस ने किया हमला
कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था।
पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक है और सरकार को गंभीरता से इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।
लीला साहू का पहले भी सड़कों को लेकर संघर्ष
लीला साहू पहले भी सड़कों की समस्या को उठा चुकी हैं।
2023 में भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए एक वीडियो बनाई थी, जिसमें उन्होंने पूछा था,
“आपने मध्य प्रदेश से सभी 29 सांसदों को जिताया, क्या अब हमें सड़क मिल सकती है?”
Madhya Pradesh Women compain and Troll BJP MP Rajesh Mishra
Roads is condition is very this women village! I complaining last 1yrs still problem not resolved. pic.twitter.com/svMr4aObiu
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) July 12, 2025
हालांकि, एक साल बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस पूरे मामले में सांसद राजेश मिश्रा ने अपने बयान पर सफाई देकर कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था।
वहीं, लीला साहू जैसी महिलाएं अभी भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं।
अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करती है।