HomeTrending Newsस्टंटमैन राजू के परिवार का सहारा बनेंगे एक्टर विशाल, फिल्म की शूटिंग...

स्टंटमैन राजू के परिवार का सहारा बनेंगे एक्टर विशाल, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Stuntman Raju Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन मोहनराज उर्फ राजू की मौत हो गई।

यह हादसा तब हुआ जब राजू एक खतरनाक कार स्टंट कर रहे थे।

इस घटना ने पूरे साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है।

कई स्टार्स ने राजू के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।

इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर विशाल ने राजू के लिए शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सहारा देने का वादा किया है।

Stuntman Raju death, stuntman Raju, who is stuntman Raju, stuntman Raju stunt video, actor Vishal, stuntman Raju death video, mohanraj, sm raju, mohanraj stunt master, mohan raj
Stuntman Raju death

विशाल ने परिवार को सहारा देने का किया वादा

फिल्म के लीड एक्टर विशाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा,

“यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि आर्या और रंजीत की फिल्म में कार स्टंट करते हुए राजू का निधन हो गया। मैं उनके परिवार के भविष्य का पूरा ख्याल रखूंगा।” 

विशाल राजू को कई सालों से जानते थे और वह उनकी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट कर चुके थे।

सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR की मांग

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर पी.ए. रंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

एसोसिएशन का कहना है कि सेट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

उन्होंने राजू के परिवार को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है और फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोकने की अपील की है।

Stuntman Raju death, stuntman Raju, who is stuntman Raju, stuntman Raju stunt video, actor Vishal, stuntman Raju death video, mohanraj, sm raju, mohanraj stunt master, mohan raj
Stuntman Raju death

हादसे का वीडियो वायरल, जांच जारी

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि उनकी गाड़ी रैंप से गुजरने के बाद हवा में उछली और ज़ोर से ज़मीन पर गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस घटना की जांच केलाइयुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

फिलहाल, फिल्म के निर्देशक पा. रंजीत और एक्टर आर्या ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

- Advertisement -spot_img