Homeन्यूजसोनम के भाई ने राजा के परिवार को लौटाए 10 लाख के...

सोनम के भाई ने राजा के परिवार को लौटाए 10 लाख के गहने: पिता ने कहा- वापस नहीं लेगे दहेज की कार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonam Wedding Jewellery: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम के शामिल होने के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

राजा के परिवार ने सोनम के परिजनों से शादी के दौरान दिए गए गहने वापस मांगे, जिसे सोनम के परिवार ने लौटा दिया।

हालांकि, उन्होंने दहेज में दी गई कार और नकद राशि वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है।

राजा के परिवार को लौटाए गए गहने

सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि राजा के परिवार ने 11 मई को शादी के दौरान सोनम को जो गहने दिए थे, उन्हें वापस मांगा गया।

रघुवंशी समाज और पुलिस की मौजूदगी में ये गहने राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को सौंप दिए गए।

सोनम हनीमून पर जाते समय ये गहने अपने मायके में छोड़ गई थी, साथ में केवल मंगलसूत्र लेकर गई थी, जो बाद में शिलॉन्ग के होटल में मिला।

Raja Raghuvanshi murder, Sonam jewelry, jewelry worth 10 lakhs, Sonam Raghuvanshi, Sonam dowry,
sonam raghuvanshi wedding jewellery

मायके में छोड़ गई थी सोनम ये गहने

  1. रानी हार
  2. एक गले का हार
  3. एक सेट सोने के कंगन
  4. सोने का टीका
  5. 2 सोने की अंगूठी
  6. 1 सेट कान के झाले
  7. चांदी की 3 पायल

अनुमानित कीमत – 10 लाख रुपए

Raja Raghuvanshi murder, Sonam jewelry, jewelry worth 10 lakhs, Sonam Raghuvanshi, Sonam dowry,
sonam raghuvanshi wedding jewelry

दहेज की कार और नकद राशि वापस नहीं लेंगे: सोनम का परिवार

सोनम के पिता ने कहा कि उन्होंने बेटी को जो दहेज दिया था, वह उसका हक था और उसे वापस नहीं लेंगे।

गोविंद ने बताया कि शादी में उन्होंने राजा को KIA कंपनी की कार दी थी और 4 लाख रुपए नकद दिए थे।

इसके अलावा, सगाई और शादी में लगभग 1 लाख रुपए और खर्च किए गए थे।

हालांकि, उनका कहना है कि यह सब बेटी को दिया गया दान था, जिसे वापस नहीं लिया जाएगा।

राजा के परिवार को सोनम के परिवार पर संदेह

राजा की मां उमा रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम लालची थी और उसकी नजर परिवार की संपत्ति पर थी।

उन्होंने कहा कि शादी से पहले ही कुछ रिश्तेदारों ने बताया था कि सोनम ने राजा से लाखों रुपए निकलवा लिए थे।

राजा की हत्या के बाद सोनम का प्लान राज कुशवाह के साथ रहने और राजा की संपत्ति हड़पने का था।

सोनम के भाई गोविंद ने राजा के परिवार को दिया साथ

सोनम की गिरफ्तारी के दो दिन बाद (11 जून) उसका भाई गोविंद राजा के घर पहुंचा।

उसने राजा की मां उमा रघुवंशी के पैर छुए और गले मिलकर रोया। राजा की मां भी फफक-फफककर रो पड़ीं।

मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा, “इस परिवार ने बेटा खोया है। उस लड़की (सोनम) की जगह अब मैं इस परिवार का हिस्सा हूं। हमने उससे रिश्ता तोड़ दिया है। राजा मेरा बहुत प्रिय था, इसलिए अब मैं उसके खिलाफ ही लड़ूंगा।”

राजा के पिंडदान में भी शामिल हुआ गोविंद

13 जून को राजा का पिंडदान उज्जैन के सिद्ध वट घाट पर हुआ। इस दौरान गोविंद भी राजा के परिवार के साथ था।

राजा के भाई विपिन ने बताया, “गोविंद ने खुद फोन करके पूछा कि क्या वह आ सकता है। हमने कहा कि आप आ सकते हैं, क्योंकि आपको अपनी बहन की गलती का एहसास है।”

Raja Raghuvanshi murder, Sonam jewelry, jewelry worth 10 lakhs, Sonam Raghuvanshi, Sonam dowry,
sonam raghuvanshi wedding jewellery

गोविंद ने मीडिया से कहा, अगर सोनम ने हत्या की है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर मुझे राज और सोनम के रिश्ते के बारे में पता होता, तो मैं उनकी शादी करवा देता या कहता कि घर छोड़कर चले जाएं।

सोनम आजाद ख्यालों की लड़की थी, अगर शादी नहीं करनी थी तो साफ कह देती। उसने जो किया, वह माफ करने लायक नहीं है। अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी होनी चाहिए।”

सोनम के पिता का बयान: “मेरी बेटी शादी से पहले ठीक थी”

जबकि राजा का परिवार सोनम को दोषी ठहरा रहा है, सोनम के पिता देवीसिंह का कहना है कि वह तब तक कुछ नहीं मानेंगे, जब तक खुद सोनम से बात नहीं कर लेते।

उन्होंने कहा, “राजा के परिवार वाले मीडिया में कह रहे हैं कि सोनम मांगलिक थी और मंगल दोष खत्म करने के लिए उसने राजा की हत्या कराई। ये सिर्फ बयानबाजी है। सच्चाई तो सोनम ही बता सकती है।”

Raja Raghuwanshi murder case, Sonam forced marriage, Meghalaya police investigation, Devi Singh father, Raj Kushwaha affair.
Sonam Raghuvanshi Father

देवीसिंह ने आगे कहा, “जब तक मैंने बेटी की शादी नहीं की थी, तब तक वह घर में बिल्कुल ठीक थी। शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि उस पर ऐसे आरोप लग रहे हैं? ये हमें समझ नहीं आ रहा।”

सोनम के परिवार ने अभी तक वकील नहीं किया

सोनम को 10 दिन की पुलिस रिमांड के बाद शिलॉन्ग जेल भेज दिया गया है।

वहां वह महिला सेल में 19 अन्य कैदियों के साथ है। उसके साथ आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी उसी जेल में बंद हैं।

गोविंद ने बताया कि उन्होंने शिलॉन्ग पुलिस को सोनम से मिलने का आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है।

indore couple missing in meghalaya, meghalaya news, meghalaya case, meghalaya couple missing news, meghalaya honeymoon couple missing, indore news, raja raghuvanshi and sonam latest news,
Indore Honeymoon Couple Case

सोनम के पिता और भाई का कहना है कि वे सोनम से बात करने के बाद ही तय करेंगे कि उसके लिए वकील करेंगे या नहीं।

देवीसिंह ने कहा, “अगर सोनम ने अपना अपराध कबूल कर लिया, तो हम उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। लेकिन अगर यह कोई साजिश है, तो हम उसकी पैरवी करेंगे।”

रघुवंशी समाज के वकील को मिलने नहीं दी अनुमति

इस बीच, इंदौर से रघुवंशी समाज का एक वकील सोनम से मिलने शिलॉन्ग जेल पहुंचा, लेकिन परिवार ने किसी वकील को भेजने से इनकार कर दिया।

इसके बाद वह वकील बिना मिले ही लौट गया।

Raja Raghuvanshi murder, Sonam jewelry, jewelry worth 10 lakhs, Sonam Raghuvanshi, Sonam dowry,
sonam raghuvanshi wedding jewellery

शिलांग में हुई थी राजा की हत्या

20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, जहां 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई।

2 जून को राजा का शव मिलने के बाद सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया।

राजा रघुवंशी हत्या केस में अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोनम और राज कुशवाहा पर मुख्य आरोप हैं।

सोनम का परिवार अभी भी उसकी बेगुनाही की उम्मीद कर रहा है, जबकि उसका भाई गोविंद राजा के परिवार का साथ दे रहा है।

अब सबकी निगाहें कोर्ट पर हैं, जहां इस मामले की सुनवाई होनी है।

- Advertisement -spot_img