सावन 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर आज से दिल्ली-हरिद्वार तक बदले रूट, देखें डायवर्जन प्लान
कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
इस दौरान रूट डायवर्जन भी किया गया है. इस वर्ष कांवड़ यात्रा 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अगले 13 दिनों तक एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expresway) पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जबकि हल्के और मध्यम वाहनों की आवाजाही 18 जुलाई से बंद होगी.
जो वाहन दिल्ली से अमरोहा, हरिद्वार या लखनऊ की ओर जा रहे हैं, उन्हें यूपी गेट या गाजीपुर बॉर्डर से एनएच-9 के माध्यम से डासना इंटरसेक्शन तक पहुंचना होगा, और वहां से ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए आगे बढ़ना होगा.
Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड में पिता का खुलासा
राधिका और उसके पिता के बीच अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे राधिका जब रसोई में खाना बना रही थी, तभी पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी पिस्टल से बेटी को पीठ पर तीन गोलियां मार दीं। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 साल की नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ही गोली मारकर हत्या कर दी।
पिता दीपक यादव ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने सब कुछ कबूल कर लिया है।
आरोपी पिता ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। लेकिन, राधिका नहीं मानी और दोनों के बीच बहस हो गई।
जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं।
ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 35% टैक्स, जानें कब से होगा लागू
Donald Trump US Canada tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ बम फोड़ दिया है।
ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा।
ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में साफ तौर पर कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है।
उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे।
ट्रंप ने गुरुवार शाम लेटर जारी कर कनाडा के प्रति नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने लेटर के जरिए कहा, ”हम कनाडा के साथ ट्रेड जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के साथ व्यापार होगा।
Shri Rawatpura University के 5,000 विद्यार्थियों के भविष्य पर लगा ग्रहण, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं
रायपुर स्थित श्री रावतपुरा विश्वविद्यालय में संचालित बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस और आप्टोमेट्री जैसे पैरामेडिकल कोर्स को लेकर विवाद की स्थिति बनी हई है। जिस कारण इन कोर्सों में एडमिशन लेने वाले 5000 छात्रों के भविष्य पर संकट है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पास आउट हुए छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है।
हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इधर-उधर भटक रहे हैं।
कोर्ट ने 59 विद्यार्थियों के पक्ष में निर्देश दिए हैं।
नर्सिंग फर्जीवाड़े के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता खतरे में, हाई कोर्ट में उठे सवाल
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की घटना के बाद अब पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
हाल ही में, हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
इसमें पैरामेडिकल कॉलेजों को भी नियमों का उल्लंघन करके मान्यता दिए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
यह याचिका नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े को लेकर पहले दायर की गई याचिका से संबंधित है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश में कई पैरामेडिकल कॉलेजों को बिना मान्यता के चलने की अनुमति दी गई और यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 31 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी
MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में मानसून पूरे प्रभाव में आ चुका है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने 31 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
आज ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।