Homeन्यूजराजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी को मिली जेल से फोन करने की...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी को मिली जेल से फोन करने की परमिशन, 3 बार की बातचीत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonam Raghuvanshi Phone Call: शिलांग जिला जेल में बंद सोनम रघुवंशी को हफ्ते में एक बार फोन करने की अनुमति मिल गई है।

सोनम इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी और अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी है।

खबरों के मुताबिक अब तक उसने तीन बार फोन किया है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि उसने अपने परिवार के किसी सदस्य से बात की है या फिर किसी और से।

शिलांग जेल के एक अधिकारी नाम ना छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि भी की है।

क्या परिवार से टूट चुका है रिश्ता?

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी बहन से सभी संबंध तोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा था कि अगर सोनम दोषी पाई गई, तो वह राजा के परिवार को उसे फांसी दिलाने में मदद करेंगे।

ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनम ने अपने माता-पिता से ही बात की होगी, क्योंकि भाई के साथ संबंध खराब हो चुके हैं।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Phone, Sonam Raghuvanshi Jail, Sonam Raghuvanshi Family, Sonam Raghuvanshi Brother, Sonam Raghuvanshi Phone Call, Raja Raghuvanshi Murder Case, Sonam in Shillong Jail,
Sonam Raghuvanshi Phone Call

शिलांग जेल में सोनम की स्थिति

इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं।

शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में सोनम 20वीं महिला कैदी है और हत्या के आरोप में बंद दूसरी महिला है।

उसे जेल वार्डन के कार्यालय के पास बने एक विशेष सेल में रखा गया है, जहां दो अन्य वरिष्ठ महिला कैदी उस पर नजर रखती हैं।

इसके अलावा, जेल प्रशासन उस पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी बनाए हुए है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अगर दोषी करार हुई तो सोनम यहां ताउम्र रहेगी।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi father, Ashok Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Raja Raghuvanshi mother,
Raja Raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक

23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

मेघालय पुलिस ने लंबी जांच के बाद सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

शिलांग SIT का दावा है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो कोर्ट में सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।

हालांकि, राजा के परिवार वाले अभी भी इस हत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानना चाहते हैं।

उनका मानना है कि यह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा था और वे नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं।

सोनम रघुवंशी का मामला अभी भी रहस्यों से घिरा हुआ है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उम्मीद है कि और भी कई खुलासे होंगे।

- Advertisement -spot_img