Bageshwar Dham accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 8 जुलाई को एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हो गई।
मंगलवार तड़के एक धर्मशाला की दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह घटना गुरु पूर्णिमा से ठीक पहले हुई है, जब हज़ारों श्रद्धालु धाम में पहुंच रहे हैं।
इस बीच भारी भीड़ और मूसलाधार बारिश को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से “घर पर ही गुरु पूर्णिमा मनाने” की अपील की है।
कैसे हुआ हादसा
घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे छतरपुर के गढ़ा गांव में हुई, जहां श्रद्धालु एक ढाबे (होम स्टे) में सो रहे थे।
अचानक भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए।
मृतक की पहचान अनीता देवी (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की निवासी थीं।
घायलों में यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु शामिल हैं।
4 गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में फिर हादसा, दीवार गिरने से मिर्जापुर की महिला की मौत… गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को करना पड़ी यह अपीलhttps://t.co/fKHJayI41g pic.twitter.com/g6GYGnXqJY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 8, 2025
यह दूसरी घटना है पिछले 5 दिनों में
-
3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में एक टेंट गिरने से एक बुजुर्ग श्रद्धालु (श्याम लाल कौशल, 50) की मौत हो गई थी।
-
उस घटना में 8 लोग घायल हुए थे।
-
अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश और सुरक्षा व्यवस्था में कमी इन हादसों का कारण बनी।


धीरेंद्र शास्त्री ने की अपील: “गुरु पूर्णिमा पर धाम न आएं”
इस घटना के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि:
गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई) पर धाम न आएं, क्योंकि पहले ही 1 लाख से अधिक भीड़ जमा हो चुकी है। भारी बारिश और भीड़ के कारण परेशानी हो सकती है, इसलिए घर से ही पूजा करें। जो लोग आना चाहते हैं, वे गुरु पूर्णिमा के बाद आ सकते हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दीवार की मजबूती और सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है।
कुछ घायल श्रद्धालुओं ने शिकायत की कि “100 रुपये गद्दे के किराए पर रुके थे, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था।”
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | One person dead, 10 injured in a wall collapse incident at a local eatery near Bageshwar Dham in Gadha village. The incident occurred following heavy rainfall in the area
CMHO, Chhatarpur RP Gupta says, “We have received one body and 10… pic.twitter.com/IAty4iCzaY
— ANI (@ANI) July 8, 2025
देखिए घायलों की लिस्ट…
घायलों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं।
घायलों में 72 वर्षीय मुंशीलाल कश्यप (सैलानपुर, पिलह),
पूनम देवी (38 वर्ष) और उनकी बेटी प्रिया (17 वर्ष) (जोंगवा, मिर्जापुर) शामिल हैं।
इसके अलावा, वीना देवी (50 वर्ष, बरेली), मंजू देवी (40 वर्ष, मिर्जापुर), उनके बेटे अरविंद (17 वर्ष), अंशिका (18 वर्ष, मिर्जापुर), कौशल सैनी (18 वर्ष, हरिद्वार), गुलाबचंद साहू (55 वर्ष) और उनकी पत्नी धनेश्वरी (48 वर्ष) (हावड़ा, पश्चिम बंगाल) भी घायल हुए हैं।
नामवर प्रसाद (42 वर्ष, मिर्जापुर) और सचिन कश्यप (28 वर्ष, शाहजहांपुर) भी इस हादसे में शामिल हैं।
इनमें से वीना देवी, मंजू देवी, कौशल सैनी और सचिन कश्यप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | One person dead, 10 injured in a wall collapse incident at a local eatery near Bageshwar Dham in Gadha village. The incident occurred following heavy rainfall in the area
CMHO, Chhatarpur RP Gupta says, “We have received one body and 10… pic.twitter.com/IAty4iCzaY
— ANI (@ANI) July 8, 2025
बागेश्वर धाम में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन और धाम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारी बारिश और अत्यधिक भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री की अपील समझदारी भरा निर्णय लगता है, ताकि और कोई अनहोनी न हो।