Homeन्यूजबागेश्वर धाम में फिर हुआ हादसा: 1 की मौत-11 घायल, धीरेंद्र शास्त्री...

बागेश्वर धाम में फिर हुआ हादसा: 1 की मौत-11 घायल, धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से की ये अपील

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bageshwar Dham accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 8 जुलाई को एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हो गई।

मंगलवार तड़के एक धर्मशाला की दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह घटना गुरु पूर्णिमा से ठीक पहले हुई है, जब हज़ारों श्रद्धालु धाम में पहुंच रहे हैं।

इस बीच भारी भीड़ और मूसलाधार बारिश को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से “घर पर ही गुरु पूर्णिमा मनाने” की अपील की है।

कैसे हुआ हादसा

घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे छतरपुर के गढ़ा गांव में हुई, जहां श्रद्धालु एक ढाबे (होम स्टे) में सो रहे थे।

अचानक भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए।

मृतक की पहचान अनीता देवी (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की निवासी थीं।

घायलों में यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु शामिल हैं।

4 गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

यह दूसरी घटना है पिछले 5 दिनों में

  • 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में एक टेंट गिरने से एक बुजुर्ग श्रद्धालु (श्याम लाल कौशल, 50) की मौत हो गई थी।

  • उस घटना में 8 लोग घायल हुए थे।

  • अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश और सुरक्षा व्यवस्था में कमी इन हादसों का कारण बनी।

Bageshwar Dham accident, Dhirendra Shastri, Guru Purnima, Dhirendra Shastri appeal, death due to wall collapse,
Bageshwar Dham accident
Bageshwar Dham accident, Dhirendra Shastri, Guru Purnima, Dhirendra Shastri appeal, death due to wall collapse,
Bageshwar Dham accident

धीरेंद्र शास्त्री ने की अपील: “गुरु पूर्णिमा पर धाम न आएं”

इस घटना के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि:

गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई) पर धाम न आएं, क्योंकि पहले ही 1 लाख से अधिक भीड़ जमा हो चुकी है। भारी बारिश और भीड़ के कारण परेशानी हो सकती है, इसलिए घर से ही पूजा करें। जो लोग आना चाहते हैं, वे गुरु पूर्णिमा के बाद आ सकते हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दीवार की मजबूती और सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है।

कुछ घायल श्रद्धालुओं ने शिकायत की कि “100 रुपये गद्दे के किराए पर रुके थे, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था।”

देखिए घायलों की लिस्ट…

घायलों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल हैं।

घायलों में 72 वर्षीय मुंशीलाल कश्यप (सैलानपुर, पिलह),

पूनम देवी (38 वर्ष) और उनकी बेटी प्रिया (17 वर्ष) (जोंगवा, मिर्जापुर) शामिल हैं।

इसके अलावा, वीना देवी (50 वर्ष, बरेली), मंजू देवी (40 वर्ष, मिर्जापुर), उनके बेटे अरविंद (17 वर्ष), अंशिका (18 वर्ष, मिर्जापुर), कौशल सैनी (18 वर्ष, हरिद्वार), गुलाबचंद साहू (55 वर्ष) और उनकी पत्नी धनेश्वरी (48 वर्ष) (हावड़ा, पश्चिम बंगाल) भी घायल हुए हैं।

नामवर प्रसाद (42 वर्ष, मिर्जापुर) और सचिन कश्यप (28 वर्ष, शाहजहांपुर) भी इस हादसे में शामिल हैं।

इनमें से वीना देवी, मंजू देवी, कौशल सैनी और सचिन कश्यप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

बागेश्वर धाम में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन और धाम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारी बारिश और अत्यधिक भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री की अपील समझदारी भरा निर्णय लगता है, ताकि और कोई अनहोनी न हो।

- Advertisement -spot_img