Tere Mere Sapne Campaign: हाल के दिनों में शादी के बाद पति-पत्नी के बीच हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान जैसे मामलों ने पूरे देश को हिला दिया।
ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां नई दुल्हनों ने अपने पतियों की हत्या कर दी।
इन घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने एक नई पहल शुरू की है।
‘तेरे मेरे सपने’ नाम से एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 10 राज्यों के 24 शहरों में युवक-युवती संवाद केंद्र खोले जाएंगे।
क्या है ‘तेरे मेरे सपने’ अभियान?
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शादी से पहले युवाओं को मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करना है।
इन केंद्रों पर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां लड़के और लड़कियां एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
इससे शादी के बाद होने वाले झगड़े और हिंसक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
क्यों जरूरी है यह पहल?
-
सोनम रघुवंशी केस (इंदौर): शादी के मात्र 12 दिन बाद ही सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी।
-
मुस्कान केस (मेरठ): मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई।
-
ऐसे और भी कई मामले सामने आए हैं, जहां शादी के कुछ समय बाद ही पति या पत्नी की जान ले ली गई।
इन घटनाओं ने समाज और कानूनी संस्थाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महिला आयोग का मानना है कि शादी से पहले युवाओं की सही काउंसलिंग होने से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
कहां-कहां खुलेंगे संवाद केंद्र?
-
पहले चरण में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में केंद्र खोले जाएंगे।
-
मथुरा और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में सबसे पहले केंद्र शुरू होंगे।
-
इसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी इन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।
कैसे काम करेगा यह अभियान?
-
युवाओं को मैरिज काउंसलिंग दी जाएगी।
-
मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ उनकी मानसिक स्थिति को समझकर सलाह देंगे।
-
प्रेम और शादी के बीच के अंतर को समझाया जाएगा।
-
कानूनी जागरूकता भी दी जाएगी ताकि युवा गलत कदम न उठाएं।
सोनम रघुवंशी ने हनीमून में करवाई पति की हत्या
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले थे।
दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और 21 मई को वे हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए। लेकिन यहां 23 मई को सोनम ने अपने पति की साजिश रचकर हत्या कर दी।
उसने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स—आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—के साथ मिलकर राजा पर तेजधार हथियार से हमला किया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक खाई में फेंक दिया गया।

हत्या के बाद सोनम फरार हो गई, लेकिन 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद केस ने तूल पकड़ा।
9 जून को सोनम खुद गाजीपुर पहुंची, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर ये साजिश रची थी।
मुस्कान रस्तोगी ने पति के शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिए
इसी तरह का एक और डरावनी घटना मेरठ में हुई, जहां मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी।
मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर ये क्राइम अंजाम दिया।
3-4 मार्च की रात, दोनों ने मिलकर सौरभ को चाकू से मार डाला और उसके शव के चार टुकड़े कर दिए।
फिर उन्होंने शव को एक नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया।

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। 17 मार्च को जब मुस्कान घर लौटी, तो ड्रम से आने वाली दुर्गंध के कारण ये केस सामने आया।
मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ऐसे में इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि युवा शादी से पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझेंगे और ऐसे हिंसक मामलों में कमी आएगी।