MP School Closed: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं।
इसी बीच प्रशासन ने भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया है। ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।
आइए जानते हैं किन-किन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं…
जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूल बंद
जबलपुर में भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं।
बरगी डैम के नौ गेट खोलने के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
कलेक्टर ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
आंगनवाड़ी केंद्रों में सात और आठ जुलाई को अवकाश का आदेश जारी.@mp_wcdmp#JansamparkMP #jabalpur pic.twitter.com/Dlv7u3RVWd
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) July 6, 2025
दमोह में 7 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद
दमोह जिले में भी भारी बारिश के चलते 7 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 07 जुलाई को सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और महाविद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है l#Damoh
— Collector Damoh (@CollectorDamoh) July 6, 2025
उमरिया में रेड अलर्ट, 7-8 जुलाई को छुट्टी
उमरिया जिले में लगातार बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
नदियों का बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण बना हुआ है।
☑️जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 7 एवं 8 जुलाई को अवकाश घोषित@JansamparkMP #umaria
— Collector Umaria (@CollectorUmaria) July 6, 2025
मंडला में 7 से 10 जुलाई तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद
मंडला जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 7 से 10 जुलाई तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।
जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 7 जुलाई से 10 जुलाई तक जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @mp_wcdmp pic.twitter.com/Q0GVfs281m
— Collector Mandla (@MandlaCollector) July 6, 2025
ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 जुलाई का अवकाश घोषित
भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने किया आदेश जारीhttps://t.co/kHo4SY4uQs…@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @schooledump #mandla pic.twitter.com/mSA6LcLjCo
— Collector Mandla (@MandlaCollector) July 6, 2025
बालाघाट, डिंडौरी और कटनी में भी स्कूल बंद
-
बालाघाट में 7 और 8 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
#बालाघाट
भारी वर्षा के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दिनांक 7 एवं 8 जुलाई को सभी शासकीय,अशासकीय,अनुदान प्राप्त,सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। pic.twitter.com/Hah4PkrKn1— Collector Balaghat (@collectorbalagh) July 7, 2025
-
डिंडौरी में 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।
🔸डिंडौरी में भारी वर्षा के चलते 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
Read more:https://t.co/pqegDoUHrV#dindori #JansamparkMP pic.twitter.com/rML4hrx7sA— Collector Dindori (@dindoridm) July 6, 2025
-
कटनी में भी 7 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
🔷 बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों के लिये सोमवार सात जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
RM-https://t.co/PFpi1RnGyD@JansamparkMP@CMMadhyaPradesh@mp_wcdmp #कटनी #katni pic.twitter.com/gZnJFFckre— Collector Katni (@CollectorKatni) July 6, 2025
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है।
नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।