पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, प्रधानमंत्री कमला परसाद ने साड़ी पहनकर स्वागत किया
PM Modi Trinidad and Tobago Visit: घाना की दो दिवसीय यात्रा को खत्म करने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे।
त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने एयरपोर्ट पर मोदी की भव्य अगवानी की।
Today’s community programme in Port of Spain was made even more special by the distinguished presence of Prime Minister Kamla Persad-Bissessar. I thank her for the kind words and the emphasis on strong India-Trinidad & Tobago friendship. 🇮🇳 🇹🇹 pic.twitter.com/sSlnygcCvA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद से पारित: अब अमेरिकियों को कम टैक्स देना होगा
अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) से गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स और खर्च में कटौती करने वाला बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया।
बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला।
ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था।
इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प शुक्रवार शाम 5 बजे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) पर एक बड़े और शानदार समारोह में इस बिल पर साइन करेंगे।
27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई: मप्र सरकार पेश करेगी जवाब
मप्र में कमलनाथ सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
इससे पहले बीते 25 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मप्र सरकार से आज यानी 4 जुलाई तक जवाब पेश करने के आदेश दिए थे।
सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी वर्ग के याचिकाकर्ता ने मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा 2019 में पारित कानून को लागू करने का आग्रह किया है।
जिसने सार्वजनिक रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया था।
लेकिन, यह प्रदेश में क्रियान्वित नहीं हो पाया।
लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग बंद: हिमाचल में अब तक 37 की मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा उफान पर है। इसके किनारे बने घर डूब गए हैं।
वहीं, केदारनाथ यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड में लैंडस्लाइड के बाद रूट ब्लॉक हो गया है।
बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया था, उसे अब खोल दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है और करीब ₹400 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में पड़ा है, जहां कई सड़कें बंद हैं और जरूरी सेवाएं ठप हो गई हैं।
MP के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप राशि: खातों में पहुंचे 25-25 हजार रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 4 जुलाई को राज्य के 94,234 मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की।
यह राशि “प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के तहत दी जा रही है। .
इस योजना के लिए राज्य सरकार कुल 238 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह भी पहुंचे है।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 31 जिलों में आज और कल भारी बारिश के आसार
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के 31 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।