HomeTrending Newsभारत ने 24 घंटे के अंदर फिर से BAN किया इन 7...

भारत ने 24 घंटे के अंदर फिर से BAN किया इन 7 पाकिस्तानी सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया अकाउंट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

India again ban Pakistani celebrity: 2 जुलाई 2025 को भारत में कुछ पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक से फिर दिखने लगे थे।

इसके साथ ही कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स जैसे हम टीवी, ARY डिजिटल और जियो न्यूज भी भारतीय यूजर्स को एक्सेस होने लगे थे।

हालांकि, महज 24 घंटे के अंदर ही भारत सरकार ने इन अकाउंट्स पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया।

अब इन्हें सर्च करने पर “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखाई दे रहा है।

क्यों लगाया गया बैन?

इसकी मुख्य वजह अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी, जिसमें सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध शामिल था।

कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज पर भारत विरोधी बयान देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनके अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए थे।

India again ban Pakistani celebrity social media, Mahira Khan, Fawad Khan, India Pakistan, social media ban, Pakistani celebrity ban,

India again ban Pakistani celebrity social media, Mahira Khan, Fawad Khan, India Pakistan, social media ban, Pakistani celebrity ban,

India again ban Pakistani celebrity social media, Mahira Khan, Fawad Khan, India Pakistan, social media ban, Pakistani celebrity ban,
India again ban Pakistani celebrity

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध क्यों हटा और फिर लगा?

अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी या किसी नीतिगत फैसले के कारण यह बैन अस्थायी रूप से हटा दिया गया था।

हालांकि, जब इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई, तो सरकार ने तुरंत फिर से प्रतिबंध लगा दिया।

किन-किन सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स बैन हैं?

  1. माहिरा खान (अभिनेत्री)
  2. फवाद खान (अभिनेता)
  3. शाहिद अफरीदी (पूर्व क्रिकेटर)
  4. हानिया आमिर (अभिनेत्री, जिन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था)
  5. अली जफर (गायक-अभिनेता)
  6. सबा कमर (अभिनेत्री)
  7. मावरा होकेन (अभिनेत्री)

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी।

इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें नाकाम कर दिया।

क्या होगा आगे?

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध अभी भी तनावपूर्ण हैं।

सोशल मीडिया पर यह उठापटक दोनों देशों के बीच की खाई को दर्शाता है।

अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करता है, तो भविष्य में यह प्रतिबंध हटाया जा सकता है।

फिलहाल, भारतीय यूजर्स इन सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स नहीं देख पाएंगे

- Advertisement -spot_img