Shefali Jariwala Passed Away: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया।
सूत्रों के मुताबिक रात करीब 11बजे तबियत बिगड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
42 साल की शेफाली बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
मुंबई पुलिस की जांच
मौत के कारणों की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची और सबूत जुटाए। अंबोली पुलिस ने घर के हेल्पर और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
शेफाली के पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।

अस्पताल का बयान
अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया था।
डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कूपर अस्पताल भेज दिया। अभी तक मौत का सटीक कारण सामने नहीं आया है।
#ShefaliJariwala passed away after reportedly suffering from a cardiac arrest. Her husband Parag Tyagi looked absolutely heartbroken and devastated as he exited the hospital premises. Our condolences are with the family of the deceased. #FilmfareLens pic.twitter.com/okOb1v0Mlx
— Filmfare (@filmfare) June 27, 2025
शेफाली जरीवाला का करियर
शेफाली ने 19 साल की उम्र में ‘कांटा लगा’ गाने से बॉलीवुड में धमाल मचाया।
उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हुडुगारू’ जैसी फिल्मों में काम किया।
वह ‘बिग बॉस 13’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं।

पर्सनल लाइफ और हेल्थ इश्यू
शेफाली ने पहले संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में तलाक हो गया।
2015 में उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से शादी की।

मिर्गी की समस्या से जूझ रही थीं
उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी की समस्या थी, लेकिन योग और एक्सरसाइज से उन्होंने इसे कंट्रोल किया।
जिससे उनकी तबीयत बेहतर होने लगी और मिर्गी के दौरे आना बंद हो गए।
फैंस और इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया
उनकी अचानक मौत से फैंस और बॉलीवुड सदमे में है। कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
#ShefaliJariwala #cardiacarrest #KantaLaga #Mumbaipolice #BiggBoss13contestant #ShefaliJariwalaPassedAway